22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असंपादित: काउंसेलिंग ( रामाकांत शर्मा, द्वारिका कॉलेज, पटना)

असंपादित: काउंसेलिंग ( रामाकांत शर्मा, द्वारिका कॉलेज, पटना)कम समय में तैयारी कैसे करें? निखिल कुमार, सीतामढ़ी उत्तर – पुराने एग्जाम के क्वेश्चन बैंक पढ़े. लेकिन सिर्फ क्वेश्चन ही देंखे. क्योंकि 2015 में पूछे गये पैर्टन पर ही इस बार भी सवाल पूछे जायेंगे. लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए नोट्स पढ़े लिखने की प्रैक्टिस करें. सवाल […]

असंपादित: काउंसेलिंग ( रामाकांत शर्मा, द्वारिका कॉलेज, पटना)कम समय में तैयारी कैसे करें? निखिल कुमार, सीतामढ़ी उत्तर – पुराने एग्जाम के क्वेश्चन बैंक पढ़े. लेकिन सिर्फ क्वेश्चन ही देंखे. क्योंकि 2015 में पूछे गये पैर्टन पर ही इस बार भी सवाल पूछे जायेंगे. लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए नोट्स पढ़े लिखने की प्रैक्टिस करें. सवाल का जवाब प्वाइंट टू प्वाइंट दें. किस तरह के सवाल और कितने खंड में पूछे जायेंगे? शुभम, गयातीन तरह से पूछा जायेगा. खंड ए में 40 अंक के 40 प्रश्न ऑब्जेक्टिव रहेंगे. दूसरे खंड में 10 प्रश्न तीन-तीन अंक के होंगे. वहीं अंतिम खंड में पांच क्वेश्चन छह-छह अंक के होंगे. किस प्रकार लघु व दिर्घ उत्तरी प्रश्न का जवाब दें? बिजली कुमार यादव, मधुबनी सब्जेक्टिव पर काफी ध्यान रखने की जरूरत है. प्वाइंट टू प्वाइंट सवाल का जवाब लिखे. करीब 250 शब्दों में छह अंक वाले प्रश्नों का जवाब दें. वहीं तीन अंकों वाले प्रश्नों का जवाब करीब 60 से 70 शब्द में टू द प्वाइंट दे सकते हैं. कारण और परिणाम वाले सवाल में प्वाइंट महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. जो पूछा जाये वहीं लिखे. बात बनाने से कोई फायदा नहीं मिलता है. हरके सवाल का जवाब जरूर दें. सबसे अधिक प्रश्न किससे और क्या-क्या पढ़ना सही रहेगा. दीलीप कुमार, मुजफ्फरपुर इंटों, मनके, अस्थियां (हड़प्पा सभ्यता), राजा, किसान और नगर (मौर्य व गुप्त साम्राज्य), बंधुत्व, जाति और वर्ग(विशेष कर महाभारत के संदर्भ में), भक्ति एवं सूफी परंपराएं, एक साम्राज्य की राजधानी विजय नगर, शासक ए‌वं इतिहास (मुगल साम्राज्य के बारे में), विद्रोही और राज्य (1857 की क्रांति) व राष्ट्रीय आंदोलन पढ़ने से बेहतर रहेगा.कम समय में तैयारी के लिए क्या करें? सुधीर, मोतिहारी नये टॉपिक पढ़ने की जरूरत नहीं है. जो पढ़ चुके हैं उसे रिविजन करें. जो नोट्स है उससे पढ़े. किताब के लिए ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के किताब पढ़ सकते हैं. इसके साथ-साथ ऑब्जेक्टीव पर फोकस करें. क्योंकि 40 अंक महत्वपूर्ण रहता है. प्वाइंट टू प्वाइंट रिविजन करने से ऑब्जेक्टीव आसान हो जायेंगे. राइटिंग के साथ-साथ खुद का टेस्ट घर पर लें. एग्जाम में साफ-साफ जवाब दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें