देवकुली लक्षमीपुर गांव में लाखों की चोरी

देवकुली लक्षमीपुर गांव में लाखों की चोरी वेंटिलेटर तोड़ कर घर में घुसे थे चोरमहिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघा कर की चोरीफोटो-22- चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान.संवाददाता, बैकुंठपुर महम्मदपुर थाने के देवकुली लक्ष्मीपुर गांव में चोरों ने एक बार फिर घर में घुस कर 28 हजार रुपये नकद समेत दो लाख से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:47 PM

देवकुली लक्षमीपुर गांव में लाखों की चोरी वेंटिलेटर तोड़ कर घर में घुसे थे चोरमहिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघा कर की चोरीफोटो-22- चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान.संवाददाता, बैकुंठपुर महम्मदपुर थाने के देवकुली लक्ष्मीपुर गांव में चोरों ने एक बार फिर घर में घुस कर 28 हजार रुपये नकद समेत दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में पुलिस के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात देवकुली लक्ष्मीपुर गांव के विनोद राय के घर में वेंटिलेटर तोड़ कर चोर घुसे और सोयी औरतों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे उनको भनक तक नहीं लगी. चोरों ने पेटी तोड़ कर गहना, कपड़ा व नकदी चुरा ली. महम्मदपुर थाना क्षेत्र में बार-बार चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई बार सड़क जाम कर हंगामा व प्रदर्शन भी किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने श्वानदस्ता बुलाया है.छात्र का टूटा हाथ, पीएचसी से रेफरबैकुंठपुर. प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, सफियाबाद में सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम की तैयारी में छात्र का हाथ टूट गया. शिक्षकों ने घायल छात्र को पीएचसी में भरती कराया. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति बता कर छात्र को आर्थाेपेडिक के यहां रेफर कर दिया है. घायल छात्र सफियाबाद निवासी राजेश मांझी का पुत्र विवेक मांझी है.

Next Article

Exit mobile version