थावे जंकशन पर खाकी का यात्रियों पर उत्पीड़न
थावे जंकशन पर खाकी का यात्रियों पर उत्पीड़न यात्रियों को पकड़ कर कपड़ा खोलवा कर बेरहमी से पीटा60 यात्रियों से दो-दो हजार जुर्माना के नाम पर लेकर छोड़ाफोटो- 27 – रेल पुलिस से पीडि़त यात्री शिकायत करतेसंवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंकशन पर रेल पुलिस का कहर यात्रियों को एक बार फिर झेलना पड़ा है. […]
थावे जंकशन पर खाकी का यात्रियों पर उत्पीड़न यात्रियों को पकड़ कर कपड़ा खोलवा कर बेरहमी से पीटा60 यात्रियों से दो-दो हजार जुर्माना के नाम पर लेकर छोड़ाफोटो- 27 – रेल पुलिस से पीडि़त यात्री शिकायत करतेसंवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंकशन पर रेल पुलिस का कहर यात्रियों को एक बार फिर झेलना पड़ा है. यात्रियों को पकड़ कर उन्हें महिला बोगी में यात्रा करने का आरोप लगा कर पहले कपड़ा खोलवाया गया. उसके बाद उन्हें पीटा गया. एक एक यात्री के घर फोन कर पांच हजार रुपये मांगी गयी. बाद में दो दो हजार बतौर जुर्माना के नाम पर लेकर छोड़ दिया गया. पीडि़तों ने इसकी शिकायत रेल एसपी मुजफ्फरपुर से भी किया है. रेल पुलिस के उत्पीड़न के शिकार दो यात्री प्रभात खबर के दफ्तर में पहुंच कर पुलिस उत्पीड़न की दास्ता सुना कर फफक पड़े. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा के रहने वाले जय प्रकाश भगत तथा इनके चाचा रामेश्वर भगत सासामुसा से थावे जाने के लिए सुबह 9.15 बजे सवारी गाड़ी मे सवार हुए. थावे स्टेशन पर उतर कर पूरब के तरफ जा रहे थे तभी रेल पुलिस के जवानों ने लगभग 40-50 यात्रियों को यह कहते हुए पकड़ लिया कि महिला रेल बोगी में यात्रा कर रहे है. दोनों पीडि़तों ने बताया कि उनका टिकट भी रेल पुलिस के जवानों ने ले लिया. उसके बाद ठंडा के इस दिन में कपड़ा खोलवा कर अपराधी के तरह पूरे बदन की जांच किया. उसके बाद रेल पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं यात्रियों के परिजनों से मोबाइल नंबर- 8521574505 तथा 9852264562 से छोड़ने के लिए 5-5 हजार रुपये जुर्माना की डिमांड की. पीडि़तों ने बताया कि उनके पास 4500 रुपया था. चार हजार रुपया देकर देर शाम छूटे. सभी यात्रियों से दो दो हजार रुपया लेकर छोड़ा गया. दिये गये रुपये की कोई रसीद भी नहीं दिया गया. क्या कहते हैं आरपीएफ के प्रभारी” थावे जंकशन पर यात्रियों के साथ मारपीट की घटना की सूचना मुझे नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो इस पूरे मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई किया जायेगा. सुरेंद्र मोहन पांडेय, प्रभारी, आरपीएफ थावेमहिला बोगी में यात्रा करते सात गिरफ्तारथावे, आरपीएफ दारोगा सुरेंद्र मोहन पांडेय के नेतृत्व में थावे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-55072 गोरखपुर सीवान की जांच की गयी. उक्त ट्रेन की महिला बोगी में यात्रा करते बिना टिकट के सात यात्री गिरफ्तार किये गये. इसमें मीरगंज थाने के पकड़ी निवासी जाकिर हुसैन, हथुआ निवासी देवता मुनी, सीवान जिले के मदारपुर निवासी नुर आलम, पश्चिमी चंपारण के सतवलिया निवासी मुन्ना, महोदा व धूरा राम तथा यूपी के कुशीनगर हाटा निवासी अनिल बताये जाते है. मौके पर सिपाही इमामुल हक व विजय प्रताप सिंह आदि थे.