17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

विदेशी हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार एक अमेरिकन लोडेड पिस्टल, एक पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाईल फोन बरामद महज दो दिन पहले ही जेल से छूटा था विकास सिंह सीवान और गोपालगंज के कई कांडों का हुआ खुलासाफोटो-17संवाददाता, भोरेभोरे बाजार में कपड़े की दुकान में खरीददारी करने पहुंचे दो बदमाशों को भोरे पुलिस ने […]

विदेशी हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार एक अमेरिकन लोडेड पिस्टल, एक पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाईल फोन बरामद महज दो दिन पहले ही जेल से छूटा था विकास सिंह सीवान और गोपालगंज के कई कांडों का हुआ खुलासाफोटो-17संवाददाता, भोरेभोरे बाजार में कपड़े की दुकान में खरीददारी करने पहुंचे दो बदमाशों को भोरे पुलिस ने विदेशी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुट गयी है. कई कांडों के खुलासा होने की संभावना पुलिस को है. इनकी गिरफ्तारी की खबर पर भोरे थाना पर सैकड़ों की संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच गये. उधर गिरफ्तार युवकों में से एक की पहचान लामीचौर निवासी विकास सिंह के रूप में की गयी, जो दो दिन पहले ही जेल से छुट कर आया था. जबकि दूसरे युवक की पहचान भोरे के गोलू सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों के पास से एक अमेरिकन लोडेड पिस्टल, एक पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किये है. गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है. बताया जाता है कि भोरे स्थित दिल्ली गारमेंट नामक कपड़े की दुकान में दोनों खरीददारी कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने दुकान से ही पकड़ लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से हथियार बरामद किये गये. भोरे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गोलू सिंह के पास से 2.65 एमएम की लोडेड अमेरिकन पिस्टल, मोबाइल फोन एवं विकास सिंह के पास से देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उन्होनंेे बताया कि गोलू सिंह लामीचौर से विकास सिंह के साथ भोरे आया था. जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लामीचौर निवासी विकास सिंह दो दिन पहले ही जेल से छुटा है. विकास सिंह के बारे में उन्होंने बताया कि विकास सिंह के उपर सीवान जिले के मैरवा थाने के अलावे भोरे में डकैती, लूट, हत्या का प्रयास जैसे संगी न मामले दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछ-ताछ में जुटी है. बता दें कि गुरूवार को पुलिस ने भोरे के हुस्सेपुर से मउ के दो अपराधियों को पकड़ा था. क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी” पकड़े गये अपराधियों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है. कई मामलों के खुलासा की संभावना है. किसी बड़ी घटना की योजना लेकर आये थे. पुलिस की यह बड़ी सफलता है. निताशा गुडि़या, एसपी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें