असहाय मरीजों के बीच बांटा गया कंबल
असहाय मरीजों के बीच बांटा गया कंबल राय कंस्ट्रक्शन की ओर से दिया गया कंबल फोटो न. 12संवाददाता, गोपालगंज शीतलहर के बीच पड़ रही कड़ाके की ठंड में शुक्रवार को सदर अस्पताल के असहाय रोगियों को थोड़ी राहत मिली. अस्पताल में भरती गरीब तबके के मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. राय कंस्ट्रक्शन […]
असहाय मरीजों के बीच बांटा गया कंबल राय कंस्ट्रक्शन की ओर से दिया गया कंबल फोटो न. 12संवाददाता, गोपालगंज शीतलहर के बीच पड़ रही कड़ाके की ठंड में शुक्रवार को सदर अस्पताल के असहाय रोगियों को थोड़ी राहत मिली. अस्पताल में भरती गरीब तबके के मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. राय कंस्ट्रक्शन की ओर से डेढ़ सौ मरीजों के बीच कंबल वितरण किया गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और लेबर वार्ड के अलावे सफाईकर्मियों के बीच भी कंबल बांटा गया. कड़ाके की ठंड में पहली बार कोई संस्था इस वर्ष गरीब तबके के मरीजों के लिए आगे आया है. इस मौके पर कंस्ट्रक्शन के एमडी मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह ने कहा कि गरीब और असहाय के बीच कंबल और वस्त वितरण के लिए अन्य संस्थानों को भी आगे आने की जरूरत है. कड़ाके की ठंड में लोगों की थोड़ी सी सहयोग गरीबों के लिए जीवनदान बन सकता है. अस्पताल में कंबल वितरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी खुशबू कुमारी, अली अहमद, धीरज पांडेय, अजय कुमार आदि लोग शामिल थे.