व्यावसायी हत्याकांड: डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच

व्यावसायी हत्याकांड: डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच अब तक नहीं मिला कातिलों का सुरागबुधवार को हुई थी भरत सिंह की हत्याफोटो- 26महम्मदपुर, व्यवसायी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार को डॉग स्क्वायड की टीम महम्मदपुर पहुंची. खोजी कुत्ते के सहारे अपराधियों तक पहुंचने के लिए जांच पडताल की गयी. अब तक पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

व्यावसायी हत्याकांड: डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच अब तक नहीं मिला कातिलों का सुरागबुधवार को हुई थी भरत सिंह की हत्याफोटो- 26महम्मदपुर, व्यवसायी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार को डॉग स्क्वायड की टीम महम्मदपुर पहुंची. खोजी कुत्ते के सहारे अपराधियों तक पहुंचने के लिए जांच पडताल की गयी. अब तक पुलिस कातिलों तक पंहुचने में विफल रही है. बता दें कि बुधवार की दोपहर एनएच.28 स्थित गोपालपुर गांव के सामने लक्ष्मी ट्रेडर्स हार्डवेयर की दुकान पर अपराधियों ने दुकान के मालिक भरत सिंह की हत्या कर दी. इस मामले में अपराधियों की तह तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को डॉग स्क्वायड के हेड रंजीत कुमार और नंदकिशोर की टीम खोजी कुत्ते के साथ दुकान पर पहुंची. हालांकि खोजी कुत्ता दुकान से ज्यादा दुरी तक नहीं जा सका, फिर भी आइ जांच टीम वहां से सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. घटना के तीन दिन के बाद अभी तक पुलिस को नाकामी हाथ लगी है. पुलिस हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने मे पुरी तरह से विफल रही है. मृतक के पुत्र ने खोजी कुत्ते पर जतायी आपत्तिमृतक भरत सिंह के परजिन डॉग स्क्वायड की टीम आने के बाद घटना स्थल पर इस उम्मीद में पहुंचे की अपराधियों का खुलासा हो जायेगा. लेकिन यहां कुत्ता आसपास जाने में असमर्थ रहा. मृतक के पुत्र उमेश सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कुत्ता बीमार है, इससे जांच पूरी नहीं होगी. इस बात को लेकर डॉग स्क्वायड की टीम और उमेष सिंह के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई जिसे महम्मदपुर के थानाध्यक्ष संतोश कुमार ने बीच बिचाव कर सुलझाया तथा जल्द हीं अपराधियों को पकडने का आश्वासन दिया. एक दर्जन से अधिक को पुलिस ने रखा है हिरासत में.भरत सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए महम्मदपुर पुलिस व्यावसायी चुन्नु सिंह, पुन्नु सिंह सहित एक दर्जन मजदुरों को घटना के दिन हीं हिरासत में ले लिया. हालांकि हिरासत मे लिए गए लोगों को कहीं भी प्राथमिकी में नाम दर्ज नहीं है. इधर हिरासत में लिए गए लोगों के परजिन बेचैन हैं. उधर मृतक के पुत्र उमेश सिंह ने भी निदार्ेश लोगों को छोड देने की बात कही है. पुरे प्रकरण पर महम्मदपुर पुलिस चुप्पी साधी हुई है और कुछ भी बतानें से इनकार कर रही है. इधर हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझने पर मृतक के परजिनों और आसपास के लोगों मे असंतोष है.एजेंसी ने बनायी सडक, मनरेगा से हुआ भुगतान4.76 लाख का विभाग ने किया हेराफेरी.ग्रामीणों के आवेदन पर बीडीओ ने की मामले की जांच.मनरेगा विभाग से मंगाई अभिलेख. मामला सुपौली पंचायत का.सिधविलया, मनरेगा विभाग द्वारा धांधली और लूट का खेल जारी है. ग्रामीणों के आवेदन पर इसका खुलासा करने के लिए बीडीओ ने स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. बताया गया है कि वर्ष 2011-12 में सुपौली पंचायत में सरकारी एजेंसी द्वारा सडक का निर्माण कराया गया और मनरेगा विभाग ने उसी सडक पर मिटीकरण के नाम पर 4.76 लाख का उठाव कर लिया. सुपौली पंचायत के ग्रामीणों ने इस बाबत बीडीओ को आवेदन देते हुए कहा था कि सुपौली पंचायत के सुपौली गांव से कुण्ड सुपौली तक मिटीकरण के लिए मनरेगा विभाग से योजना पारित हुई. योजना पारित होने के तत्काल बाद इस सडक का निर्माण सरकारी एजेंसी द्वारा करा दिया गया. कार्य पुरा होने के बाद मनरेगा विभाग प्राक्कलित 4.76 लाख की राशि का भुगतान फर्जी तरीके से कर दिया. जबकि सडक इस योजना से बनी हीं नहीं. और न हीं गांव के किसी मजदूर ने काम किया. शुक्रवार को मामले की जांच करने बीडीओ दिनेश कुमार सुपौली ने गांव पहुंच कर पुरे प्रकरण की जांच की तथा कई लेागों से पुछ ताछ भी की. इस मामले में बीडिओ ने मनरेगा विभाग से उक्त अभिलेख की अविलंब मांग की है. वहीं गांव में पहुंचे बीडीओ ने इंदिरा आवास लाभुकों को यथाशीघ्र आवास बनाने की हिदायत दी. क्या कहते हैं बीडीओपुरे प्रकरण की जांच शुुरू कर दी गई है. मैने अभिलेख की मांग की है. प्रथम दृश्टया घोटाले का मामला सामने आया है. सुक्ष्म जांच के बाद गडबडी पाइ गइ तो कडी कारवाई की जाएगी. ®दिनेश सिंह, बीडीओ, सिधविलया.?चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तारबरौली बाजार में हुइ चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाष.गिरोह केे अन्य सदस्यों को पकडने के लिए छापेमारी जारी.4 दिसम्बर की रात हुई थी चोरी.गोपालगंज, बरौली बाजार में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल रही है. इस मामले में चोरी गई मोबाइल के साथ एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बतादें कि 4 नवंबर की रात्रि बरौली बाजार के डॉ नरेन्द्र प्रताप सिन्हा के घर से बारात गई थी उसी रात चोरो ने उनके घर चोरी कर लाखों रूपये के गहने, सामान एवं मोबाइल की चोरी कर ली थी. चोरी का खुलासा करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही पुलिस शुक्रवार के अहले सुबह बरौली बाजार के रबेआलम को चोरी किए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकडा गया मोबाइल डॉक्टर नरेन्द्र प्रताप सिन्हा के घर का है. पुलिस द्वारा की गई सघन पुछ ताछ में पकडा गया चोर पुरे मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकडने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक गहना और अन्य सामानों की बरामदगी नहीं हो पाई है. अभी तक नहीं मिला पिकअप वैन चोरी का सुराग.बरौली बाजार में हुए चोरी के मामले में पुलिस एक चोर को पकडकर भले हीं अपना पीठ थपथपा रही है लेकिन शनिवार पांच दिसंबर की रात एन.एच.28 स्थित बनकट गांव से हुई पिकअप वैन की चोरी में अबतक पुलिस को अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. पिकअप वैन के मालिक लगातार थाना का चक्कर लगा रहे है. इन मामलों में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि बाजार के चोरी की तरह पिकअप वैन की चोरी का सुराग भी जल्द मिल जाएगा. इसके लिए लगातार छानबीन और छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >