चार दिनों के दल्लिी प्रवास के बाद लौटे सीएम

चार दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद लौटे सीएमसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद शुक्रवार की दोपहर पटना लौट आये. पटना लौटने के बाद वे एयरपोर्ट से सीधे 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास चले गये. गले में खराबी की वजह से उन्होंने मीडिया से भी कोई बात नहीं की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:19 PM

चार दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद लौटे सीएमसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद शुक्रवार की दोपहर पटना लौट आये. पटना लौटने के बाद वे एयरपोर्ट से सीधे 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास चले गये. गले में खराबी की वजह से उन्होंने मीडिया से भी कोई बात नहीं की. मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी. उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की. राहुल गांधी के साथ उन्होंने गुरुवार को लंच भी लिया. गुरुवार की शाम नीतीश कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के जन्मदिन समारोह में भी शामिल हुए. इससे पहले मुख्यमंत्री नौ दिसंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान भी उनकी कई दलों के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई थी.

Next Article

Exit mobile version