दल्लिी सहित पांच भारोत्तोलन राज्य इकाईयों पर प्रतिबंध

दिल्ली सहित पांच भारोत्तोलन राज्य इकाईयों पर प्रतिबंधनयी दिल्ली. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आइडब्ल्यूएफ) ने अपनी पांच राज्य इकाइयों पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन राज्य संघों के भारोत्तोलकों के डोपिंग में पकड़े जाने के कारण यह फैसला किया गया है. पांच राज्य इकाईयों, सेना खेल संवर्धन बोर्ड, दिल्ली, मणिपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:22 PM

दिल्ली सहित पांच भारोत्तोलन राज्य इकाईयों पर प्रतिबंधनयी दिल्ली. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आइडब्ल्यूएफ) ने अपनी पांच राज्य इकाइयों पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन राज्य संघों के भारोत्तोलकों के डोपिंग में पकड़े जाने के कारण यह फैसला किया गया है. पांच राज्य इकाईयों, सेना खेल संवर्धन बोर्ड, दिल्ली, मणिपुर, हरियाणा और पंजाब के भारोत्तोलकों को इससे पहले प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन का दोषी पाया गया था और इसलिए उन्हें पटियाला में 24 से 29 दिसंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिया गया है. आइडब्लयूएफ सचिव सहदेव यादव ने कहा, ‘इन राज्य संघों के भारोत्तोलक पहले डोपिंग के दोषी पाये गये थे और इसलिए हमने उन पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है.’ इससे पहले साल के शुरू में आइडब्ल्यूएफ ने चार राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और मणिपुर पर सबसे अधिक डोपिंग मामलों के कारण एक साल का प्रतिबंध लगाया था. इस साल अप्रैल में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेसी (नाडा) ने पांच चैंपियनशिपों में 21 भारोत्तोलकों को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया था.

Next Article

Exit mobile version