समकालीन अभियान के तहत पांच गिरफ्तार

समकालीन अभियान के तहत पांच गिरफ्तार बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के पिपरा, बामो व चमनपुरा गांव में छापेमारी कर समकालीन अभियान के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो लोगों को जमानत दे दी गयी है. शेष तीन लोगों को जेल भेज देने की बात पुलिस सूत्रों द्वारा बतायी गयी. गिरफ्तार लोगों में पिपरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:29 PM

समकालीन अभियान के तहत पांच गिरफ्तार बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के पिपरा, बामो व चमनपुरा गांव में छापेमारी कर समकालीन अभियान के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो लोगों को जमानत दे दी गयी है. शेष तीन लोगों को जेल भेज देने की बात पुलिस सूत्रों द्वारा बतायी गयी. गिरफ्तार लोगों में पिपरा गांव के मनोज नट, शंकर नट, बामो गांव के रामप्रवेश राउत व चमनपुरा गांव के भगवान सिंह व चुन्नु सिंह सहित पांच लोगों के नाम शामिल हैं.हादसे में चार घायल, एक रेफरबैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. सभी को पीएचसी में भरती कराया गया है, जिसमें दिघवा दीघाटोला के नागेंद्र कुमार, मडवा के सागर साह, मिठया गांव के चांद महम्मद मियां व रामगढ़ गांव के भोला मियां शामिल हैं. घायलों में भोला नामक अधेड़ की स्थिति को गंभीर देख डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. उधर, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version