शिव सर्किट से सिंहासनी को जोड़ने के लिए सदन में उठी मांग
शिव सर्किट से सिंहासनी को जोड़ने के लिए सदन में उठी मांग धार्मिक स्थलों को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की पहलथावे से अरेराज तथा नागेश्वरनाथ से हरिहरनाथ को जोड़ने का प्रयासफोटो -12संवाददाता, गोपालगंजबैकुंठपुर के ऐतिहासिक सिंहासनी मंदिर शिव सर्किट से जोड़ने के लिए गोपालगंज के सांसद जनक राम ने लोकसभा में पहल की […]
शिव सर्किट से सिंहासनी को जोड़ने के लिए सदन में उठी मांग धार्मिक स्थलों को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की पहलथावे से अरेराज तथा नागेश्वरनाथ से हरिहरनाथ को जोड़ने का प्रयासफोटो -12संवाददाता, गोपालगंजबैकुंठपुर के ऐतिहासिक सिंहासनी मंदिर शिव सर्किट से जोड़ने के लिए गोपालगंज के सांसद जनक राम ने लोकसभा में पहल की तथा इस मामले को उठाया. सांसद ने सदन के माध्यम से प्रधानमंत्री, पर्यटन व संस्कृति मंत्री, भारत सरकार से अपील की कि इन सभी धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए यहां बुनियादी व ढांचागत विकास करा कर शिव सर्किट बनाये जाने की कृपा करें. शिव सर्किट बनाये जाने से एक बेहतर पर्यटन के क्षेत्र में विकास का माहौल बनेगा. सांसद ने कहा कि सारण व तिरहुत मंडल के अंतर्गत आनेवाले इन धार्मिक स्थल थावे शिव मंदिर, सिंहासिनी धाम-बैकुंठपुर, नागेश्वर नाथ महादेव-सिद्धविलया, हरिहरनाथ महादेव-सोनपुर (छपरा), सोमेश्वर नाथ महादेव-अरेराज चंपारण एवं गरीब नाथ महादेव, मुजफ्फरपुर की राष्ट्रीय व अंतरराट्रीय धार्मिक पहचान है, जिसमें मेरे संसदीय क्षेत्र गोपालगंज के भी कुछ धार्मिक स्थल आते हैं. यहां से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. हरिहरनाथ से जल भर कर उक्त दूसरे धार्मिक स्थलों पर जल चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है. इस क्षेत्र की जनता बहुत पहले से ही इन धार्मिक स्थलों को गंडक शिव सर्किट के नाम से एक-दूसरे के साथ जोड़ने की मांग करती चली आ रही है, जिसके बनने से यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास होगा.