profilePicture

सासामुसा को हरा सुंदरपट्टी विजयी

सासामुसा को हरा सुंदरपट्टी विजयी सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के कैथवलिया मैदान में चल रहे टी-20 क्रिकेट भावना कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन सासामुसा और सुंदरपट्टी के बीच खेला गया. सासामुसा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवर में 126 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में उतरी सुंदरपट्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:29 PM

सासामुसा को हरा सुंदरपट्टी विजयी सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के कैथवलिया मैदान में चल रहे टी-20 क्रिकेट भावना कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन सासामुसा और सुंदरपट्टी के बीच खेला गया. सासामुसा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवर में 126 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में उतरी सुंदरपट्टी की टीम ने छह विकेट खोकर कर 11 ओवर में ही 128 रन बना कर पराजित कर दिया. सुदरपट्टी के खिलाड़ी बेलाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. बेलाल ने 72 रन बना कर दो विकेट भी लिया था. मौके पर कृष्णा कुमार पंडित, बबलू कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद, विनय कुमार, सतीश कुमार, मनीष सिंह आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version