तीसरे रविवार को सबने कहा, वाह मजा आ गया… फोटो-16-से आगे मेला से संबंधितहरिहरक्षेत्र हाजीपुर. प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में तीसरे रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले की ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को लेकर मेले में पहुंच रही भीड़ इसका खुद बयान कर रहे हैं. एक महीने तक सरकारी स्तर पर तथा दो महीने तक गैर सरकारी स्तर पर चलने वाला इस मेला में लोगाें का आना लगातार जारी हैं. इतने लंबे समय तक चलने और भीड़ रहने को लेकर लोग चकित रहते हैं. बहरहाल रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने तीसरे रविवार को मेले का खूब लुत्फ उठाया और जम कर खरीदारी की. छुट्टी के दिन सुबह से ही जुटने लगे लोग सुबह से लोगों का मेले में आना शुरू हो गया था. शहरों और सुदूर ग्रामीण इलाकों से लोग परिवार के साथ पहुंच रहे थे. मेला देखने घुमने की खुशी से बच्चे अह्रलादित हैं, तो बड़े भी खरीदारी और मौज मस्ती का प्रोग्राम बना रखे थे. नव विवाहित और प्रेमी जोड़े भी मेले में काफी देखे गये. उन्होंने मेला का आनंद तो उठाया ही लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ लिया. मेले का नखास क्षेत्र सबसे गुलजार मेला का मुख्य स्थल नखास और इसके आस लगी सरकारी प्रदर्शनियों और निजी स्टॉल का लोग खूब लाभ उठाया. प्रदर्शनियों में विभिन्न प्रकार की कला कृतियां, हस्तशिल्प के बेहतर भविष्य की संभावना बना रही है. छोटे उद्यमियों से लेकर बड़े उद्यमी के स्टॉल पर आकर्षक हस्तशिल्प की कलाकृति लुभाती जिसे खरीदने के लिए लोग विवश हो जाते हैं. लकड़ी बाजार, मुंबई बाजार, मीना बाजार, चिडि़यां बाजार आदि लोगाें की भीड़ से आज दिन भर गुलजार रहा.बच्चे करते रहे खूब मस्ती स्वयं सहायता समूह में महिला उद्यमियों द्वारा तैयार की चीजें लोगों को पसंद आ रही और लोग जम कर इसकी खरीदारी करते हैं. महिला सशक्ति करण ही उदाहरण है कि महिलाएं स्वावलंबी बन रही है. चिडि़यां बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी थी. विशेष कर बच्चों ने खूब मस्ती की. अभिभावक व दुकानदार उन्हें इसकी जानकारी में देने में थे तो कुछ मोल-जोल करने में जुटे थे. भाव पटने पर खरीद भी ले रहे थे. डिज्नीलैंड में गूंजती रही किलकारी बच्चों की किलकारी से डिज्नीलैंड भी गूंज रहा था. बड़े भी उनकी खुशी में शामिल थे. यहां लगे झूले एवं तरह खेल और मनोरंजन के साधने से खूब मनोरंजन किया. मौत का कुआं, थियेटर में कलाकारों का एक झलक देखने के लिए लोग बेचैन थे. मेला धुमते लोग लिट्टी-चोखा, गुड़ की जलेबी, घीवर, चना चुर आदि का स्वाद लेना नहीं भूल रहे थे. प्रतिबंध के बावजूद पान-सिगरेट, तंबाकू, गुटखा के शौकिनों की भी कोई कमी नही थी. मेला में रेल, कृषि सहित अन्य प्रदर्शनियां लोगों को जानकारी दे रही थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लिया मजा शाम होते ही पर्यटन विभाग का सांस्कृतिक मंच देश के विभिन्न प्रदेशों के लोक संस्कृति के कार्यक्रम से प्रकाशित हो उठा. लोक संगीत की रस धारा में लोगों खूब डुबकी लगाया और झूम उठे. लोग पंडाल में पहुंचे और आनंद उठाया. दूसरी ओर कुछ लोगों के कदम थियेटर की ओर मुड़ गये. इनमें युवा अधिक थे. कुछ फुटपाथों पर खेल-तमाशा दिखाने वालों का आनंद उठाया तो कुछ भविष्य बांचने वाले के साथ, वजन करने वाले एवं फुटपाथी दुकानदारों की खूब चांदी रही. लोगों गर्म कपड़ों की बाजार गये और खरीदारी की. सबने कहा मजा आ गया :त्रयहां आकर अच्छा लग रहा है. बच्चे विशेष रूप जिद कर रहे थे. मेले में काफी भीड़ हैं. एक बार और आउंगा तो खरीदारी करूंगा. -डा विजय विक्रम, पटनात्रमेले की धर्मिक एवं ऐतिहासिक पहचान है. इस बार मेले की अच्छी व्यवस्था हैं. सरकारी प्रदर्शनियां काफी जानकारी मुहैया करा रही है. -मोहन प्रसाद, शिक्षक पटनात्रबच्चों और पति के साथ मेला देखने आयी हूं. यहां पहुंच कर बच्चे बहुत खुश है. यहां पूरी तरह भारतीय संस्कृति के दर्शन हो रहें. ऐसे ही यह मेला विश्व में प्रसिद्ध नहीं है. – मधुलता सिन्हा, समस्तीपुरत्रहमारी नई शादी हुई है. मेला का बड़ा नाम सुना था. पहली बार मेला देख कर रोमांचित हो रही हूं. पति ने मेला से यादगार के रूप में कई खरीदारी की है. अब बार-बार आउंगी. -कोमल कुमारी, मुजफ्फरपुरत्रदोस्तों के साथ मेला का आनंद उठा रहा हूं. चिडि़यां बाजार काफी पसंद आया हैं. रमेश, बबलू, शुभम, नमितेश, बिट्टू के साथ झूला पर खूब मस्ती की है. मौत का कुआं भी देखा है. -शुभम कुमार, छात्र पटना
BREAKING NEWS
तीसरे रविवार को सबने कहा, वाह मजा आ गया…
तीसरे रविवार को सबने कहा, वाह मजा आ गया… फोटो-16-से आगे मेला से संबंधितहरिहरक्षेत्र हाजीपुर. प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में तीसरे रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले की ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को लेकर मेले में पहुंच रही भीड़ इसका खुद बयान कर रहे हैं. एक महीने तक सरकारी स्तर पर तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement