बरौली में आयी ऑर्केस्ट्रा में मारपीट, दो बराती घायल
बरौली में आयी ऑर्केस्ट्रा में मारपीट, दो बराती घायल बरौली. थाने के मोहनपुर गांव में आयी बरात में ऑर्केस्ट्रा में नाच देखने को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में लाया गया. बताया जाता है कि मोहनपुर गांव में अजय बीन की पुत्री की शादी शनिवार को थी. […]
बरौली में आयी ऑर्केस्ट्रा में मारपीट, दो बराती घायल बरौली. थाने के मोहनपुर गांव में आयी बरात में ऑर्केस्ट्रा में नाच देखने को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में लाया गया. बताया जाता है कि मोहनपुर गांव में अजय बीन की पुत्री की शादी शनिवार को थी. बरौली के ही रामपुर गांव से बरात आयी थी. शादी में लड़के पक्ष की ओर से ऑर्केस्ट्रा लाया गया था. इस दौरान गांववालों और बरातियों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें रामपुर गांव से बरात में आये खुशीलाल प्रसाद और हीरालाल प्रसाद घायल हो गये. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में पहुंचाया.