चाक चौबंद होगी जैन मंदिर की सुरक्षा लछुआर मंदिर में पहुंचेगी शीघ्र बिजली :सीएम

चाक चौबंद होगी जैन मंदिर की सुरक्षा लछुआर मंदिर में पहुंचेगी शीघ्र बिजली :सीएमसीएम ने कहा,मंदिर परिसर में जैन समाज रखे विश्वसनीय लोगभगवान महावीर की मूर्ति बरामद होने पर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी एवं आभार व्यक्त कियासंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लछुआर जैन समाज की भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:31 PM

चाक चौबंद होगी जैन मंदिर की सुरक्षा लछुआर मंदिर में पहुंचेगी शीघ्र बिजली :सीएमसीएम ने कहा,मंदिर परिसर में जैन समाज रखे विश्वसनीय लोगभगवान महावीर की मूर्ति बरामद होने पर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी एवं आभार व्यक्त कियासंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लछुआर जैन समाज की भगवान महावीर मंदिर की सुरक्षा और चौकस की जायेगी. मंदिर परिसर में बिजली पहुंचायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मस्थली के रूप में विख्यात सिकंदरा के क्षत्रीय कुंंड लछुआर स्थित जन्मस्थली की सुरक्षा के लिये पुलिस बल को बढ़ा दिया गया है.रविवार को सीएम के कैंप कार्यालय, 7, सर्कुलर रोड में जैन समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. जैन समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली के रूप में विख्यात सिकंदरा के लछुआर के क्षत्रीय कुंड पहाड़ से चोरी हुई 2600 साल पुरानी प्रतिमा की बरामद्गी के लिये बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन सर्किट का पूर्व से ही कन्सेप्ट है. जैन सर्किट के अन्तर्गत पावापुरी, राजगीर एवं लछुआर आता है. उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा के चोरी की सूचना मिली, उस समय वह राजगीर में थे. उन्होंने कहा कि उस समय मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह भी साथ ही में थे. हमने तत्काल प्रतिमा के खोजबीन के लिये पदाधिकारियों को निर्देश दिया. स्थानीय स्तर पर लोगों को लगाया. खुद दो-दो घंटे पर खोजबीन की मानिटरिंग करते रहे. सीएम ने कहा कि मूर्ति बरामदगी के लिये सीबीआइ के पास एक विशेषज्ञ शाखा है. हमने उसी क्षण सीबीआइ को मूर्ति बरामद्गी के मामले को सौंपने का निर्णय लिया गया. सीएम ने बताया मूर्ति बरामदगी की ऐसे चली कार्रवाईसीएम ने कहा, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर एवं मुख्य सचिव ने सीबीआइ के डायरेक्टर से बात की. सीबीआइ के विंग के जो कर्मचारी मूर्ति बरामद्गी के विशेषज्ञ थे और सेवानिवृत हो गये थे, उनसे भी हमलोगों ने सलाह लिया. स्थानीय स्तर पर बिहार पुलिस, पूर्ण तत्परता एवं मुसतैदी से मूर्ति बरामद्गी के लिये कार्यरत रही. स्थानीय स्तर पर लोगों को लगाया गया. चारो तरफ से दबिश बढ़ाई गयी. अंतत: भगवान महावीर की प्रतिमा का सकुशल बरामद्गी हुआ. नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान महावीर की प्रतिमा की बरामदगी के लिए पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव के साथ हर घंटे बैठक होती रही. उन्होंने कहा कि जैन समाज के लेागों में खुशी स्वाभाविक है, उससे भी ज्यादा खुशी मुझे है. उन्होंने कहा कि जैन समाज के लोगों को भी विश्वसनीय एवं स्थानीय लोगों को मंदिर में रखना चाहिए. भगवान महावीर के प्रतिमा की पब्लिसिटी विश्व भर में हो गई है. अब इस मूर्ति को कोई खरीद नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि लछुआर में सबसे ज्यादा जैन धर्मावलंबी जाते हैं. नौकार मंत्र से हुई मुलाकात की शुरुआतमुख्यमंत्री की जैन समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात नौकार मंत्र से हुई. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्रीपाल, रसीक पाल साह, सेठ आनंदजी, कल्याणजी ट्रस्ट अहमदाबाद ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया एवं भगवान महावीर के प्रतिमा की बरामद्गी के लिये आभार व्यक्त किया. जैन समाज सोसायटी के संजय कुमार बदोलिया ने कहा कि 2600 साल पुरानी भगवान महावीर की प्रतिमा की बरामदगी आपके कुशल नेतृत्व एवं बेहतर माॅनिटर से हुआ है. इससे जैन समाज में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण है. हम सभी आपका आभार प्रकट करने आये हैं और आभार प्रकट करते हैं. बिनोद बागचार, सेठ आनंदजी, कल्याणजी ने भगवान महावीर की प्रतिमा बरामद्गी के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जैन धर्मावलंबी गर्व से कह रहा है कि बिहार का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे सक्षम व्यक्ति के हाथ में है. जैन टूर ऑर्गनाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया मुम्बई के प्रेसिडेंट रमेश पटानी ने कहा कि बिहार का नेतृत्व नीतीश् कुमार के हाथें में सुरक्षित है. मुख्यमंत्री की कृपापूर्ण, प्रशासनिक चुस्ती एवं कुशलता के कारण भगवान महावीर की प्रतिमा की बरामद्गी हुई है. उन्होंने बताया कि भगवान महावीर के भाई नंदीवर्द्घन ने भगवान महावीर के जीवन काल में ही इस प्रतिमा का निर्माण कराया था. आज पूरा जैन संघ मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करता है तथा धन्यवाद ज्ञापित करता है. आपके कुशल नेतृत्व में भगवान महावीर की प्रतिमा का संरक्षण आपके हाथ में है और पूरा विश्व के जैन समुदाय आपके आभारी हैं. जैन समाज की यह रही मांगआनंदजी, कल्याणजी पेडी की तरफ से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि लछुआर स्थित क्षत्रीय कोण पर स्थित भगवान महावीर के मंदिर की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो. मंदिर तक बिजली की व्यवस्था हो तथा आरोग्य केन्द्र में सभी तरह की व्यवस्था हो. कुंभ घाट से मंदिर तक कच्चा रास्ता बन जाय तथा सेठ आनंदजी, कल्याणजी, जैन सर्किट अहिंसापथ घोषित किया जाय.सीएम को दिया ताम्र पत्रइस अवसर पर जैन धर्मावलंबियों ने मुख्यमंत्री को शाल ओढ़ाकर एवं ताम्र पत्र तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अलावे मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, प्रकाश सिंघवी जीरा वाला ट्रस्ट राजस्थान, प्रदीप जैन, सचिव जैन संघ पटना, जैन संघ पटना से पारसनाथ जैन, बिनोद बागाचार सेठ आनंदजी, कल्याणजी रॉची, श्री कमल सिंह रामपुरिया अध्यक्ष जैन श्वेताम्बर सोसायटी लछुआर, श्री पाल, सेठ आनंदजी, कल्याणजी पेडी अहमदाबाद, संजय कुमार बरौलिया सचिव जैन सोसायटी, रमेश भाई मोरबिया सदस्य जैन जागृति सेन्टर सेन्ट्रल बोर्ड, दिलीप साह वर्ल्ड चेयरमैन जैन सोशल गु्रप फेडरेशन, अनंत साह भारतवर्ष जैन शासन सेवा समिति राजकोट, रमेश के पटानी अध्यक्ष जैन टूर ऑर्गनाइजेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया भी उपस्थित थे. ”””

Next Article

Exit mobile version