नोटों को लेकर लोगों में ऊहापोह

गोपालगंज . उन नोटों का क्या होगा ,जिस पर कलम से नाम या दस्तखत या कोई तारीख किसी धारक ने डाल दिया है. अभी तक ये नोट बाजार में चलन में है. बैंक भी धड़ल्ले से इन नोटों का लेन- देन कर रही है, लेकिन आरबीआइ के निर्देश की खबर पर व्यवसायी से लेकर आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 6:23 AM

गोपालगंज . उन नोटों का क्या होगा ,जिस पर कलम से नाम या दस्तखत या कोई तारीख किसी धारक ने डाल दिया है. अभी तक ये नोट बाजार में चलन में है. बैंक भी धड़ल्ले से इन नोटों का लेन- देन कर रही है, लेकिन आरबीआइ के निर्देश की खबर पर व्यवसायी से लेकर आम जनता तक अपनी उन नोटों को लेकर ऊहापोह में है. आरबीआइ के आदेशानुसार एक जनवरी, 2014 से वे सारे नोट बंद कर दिये जायेंगे, जिस पर प्रिंट के अलावा अलग के कुछ भी अंकित किया गया है. इस प्रकार के नोट गोपालगंज जिले में करोड़ों में है और व्यवसायी से लेकर आम किसान तक के पास ऐसे नोट पड़े हैं, जिस पर प्रिंट के अलावा कुछ लिखा गया है. आरबीआइ के निर्देश के बाद लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. खास कर उनकी, जो आर्थिक रूप से मध्यम श्रेणी या निमA वर्ग से आते हैं. नोटों को लेकर लोगों में ये चर्चा है कि आखिर इन नोटों का क्या होगा. बैंकों में इन नोटों को जमा करने या बदलने से संबंधित अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं है तथा निर्धारित तिथि के नजदीक आने के साथ लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. ऐसे में अभी से लोग उन नोटों को लेना छोड़ दिये हैं, जिस पर अलग से कुछ भी अंकित कर दिया गया है. इससे कई लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version