बीडीओ से एसडीओ तक पढ़ेंगे आरक्षण व चुनाव का पाठ राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा बुलावा 19 व 30 दिसंबर को मिलेगी ट्रेनिंग संवाददाता, गोपालगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों को ट्रेनिंग मिलेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने पत्र भेज कर ट्रेनिंग की जानकारी डीएम राहुल कुमार एवं जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभूनाथ को दी है. पंचायत आम निर्वाचन 2016 में आरक्षण रोस्टर के निर्धारण से लेकर पंचायत चुनाव कराये जाने तक की ट्रेनिंग अधिकारियों को मिलेगी. ताकि, पंचायत चुनाव का आरक्षण रोस्टर निर्धारण एवं पंचायत चुनाव सही तरीके से कराया जा सके. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सभा भवन में आगामी 19 दिसंबर, 2015 को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ट्रेनिंग मिलेगी. वहीं, आगामी 30 दिसंबर, 2015 को जिले के सदर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग लेंगे. आयोग के निर्देश पर ट्रेनिंग लेने के लिए सभी पदाधिकारी पटना पहुंचेंगे.
बीडीओ से एसडीओ तक पढ़ेंगे आरक्षण व चुनाव का पाठ
बीडीओ से एसडीओ तक पढ़ेंगे आरक्षण व चुनाव का पाठ राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा बुलावा 19 व 30 दिसंबर को मिलेगी ट्रेनिंग संवाददाता, गोपालगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों को ट्रेनिंग मिलेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने पत्र भेज कर ट्रेनिंग की जानकारी डीएम राहुल कुमार एवं जिला […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है