मंत्री श्रवण कुमार के खिलााफ चुनाव याचिका दायर

मंत्री श्रवण कुमार के खिलााफ चुनाव याचिका दायरपूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी दायर की याचिकाविधि संवाददाता, पटनासरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण् विकास मंत्री श्रवण कुमार के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की गयी है. विधानसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे कौशलेंद्र कुमार ने याचिका दायर कर उनके निर्वाचन को रद्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:26 PM

मंत्री श्रवण कुमार के खिलााफ चुनाव याचिका दायरपूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी दायर की याचिकाविधि संवाददाता, पटनासरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण् विकास मंत्री श्रवण कुमार के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर की गयी है. विधानसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे कौशलेंद्र कुमार ने याचिका दायर कर उनके निर्वाचन को रद्द करने की गुहार कोर्ट से लगायाी है. न्यायाधीश केके मंडल की कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. इसी प्रकार पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते राजद विधायक गुलाब यादव के खिलाफ चुनाव याचिका दायर किया है. श्री मिश्र ने अपनी याचिका में गुलाब यादव पर आपराधिक मुकदमों को छिपाने तथा शपथ पत्र से तथ्य को अलग रखने का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की है. न्यायाधीश केके मंडल की एकल पीठ ने नीतीश मिश्र की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. श्री मिश्र झंझारपुर विधानसभा सीट से महज साढे आठ सौ के करीब मतों से राजद के गुलाब यादव से चुनाव में पराजित हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version