प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव व बंध्याकरण की रेकॉर्ड होगी तैयार
प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव व बंध्याकरण की रेकॉर्ड होगी तैयारकार्यालयों में तंबाकू नियंत्रण के लगेंगे बोर्ड एपीएचसी में प्रारंभ होगी प्रसव सेवा भोरे पीएचसी प्रभारी से जवाब-तलब फोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजअब प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव व बंध्याकरण की रेकाॅर्ड तैयार की जायेगी. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. […]
प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव व बंध्याकरण की रेकॉर्ड होगी तैयारकार्यालयों में तंबाकू नियंत्रण के लगेंगे बोर्ड एपीएचसी में प्रारंभ होगी प्रसव सेवा भोरे पीएचसी प्रभारी से जवाब-तलब फोटो नं-19संवाददाता, गोपालगंजअब प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव व बंध्याकरण की रेकाॅर्ड तैयार की जायेगी. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव एवं बांध्याकरण की रिपोर्ट एकत्रित की जाये. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रसव सेवा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. जबकि, परिवार कल्याण ऑपरेशन में विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक ऑपरेशन किये जाने का निर्देश दिया. वहीं, सभी सरकारी कार्यालयों में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाये जाने का निर्देश दिया. वहीं, डीएम टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सर्वे कार्य पूर्ण कर ड्यू लिस्ट तैयार किये जाने का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं एमवआइसी को दिया गया. इतना ही नहीं, भोरे पीएचसी प्रभारी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में डीएम ने जवाब-तलब किया. वहीं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में डीपीएम अरविंद कुमार झा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.