राजद शासन काल की पुनरावृत्ति शुरू: भाजपा
राजद शासन काल की पुनरावृत्ति शुरू: भाजपासंवाददाता पटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में राजद शासन काल की पुनरावृत्ति शुरू हो गई है. बिहार के व्यापारियों से नाजायज वसूली अभियान की शुरुआत दवा–दुकानदारों से हुआ है . नकली दवा बेचने वालों को […]
राजद शासन काल की पुनरावृत्ति शुरू: भाजपासंवाददाता पटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में राजद शासन काल की पुनरावृत्ति शुरू हो गई है. बिहार के व्यापारियों से नाजायज वसूली अभियान की शुरुआत दवा–दुकानदारों से हुआ है . नकली दवा बेचने वालों को पकड़ने के नाम पर राज्य के सही व्यापारी एवं सीएनएफ एजेंट को भी तंग किया जा रहा है . पिछले दो–तीन वर्षों के भीतर सरकारी पदाधिकारियों की मिलीभगत से बिहार नकली दवाओं की सबसे बड़ी मंडी बन गई है . नकली दवा बेचने वालों को पकड़ा जाए इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है . लेकिन इसके आड़ में ईमानदार व्यापारियों को परेशान करना यह राजद शासन काल का एक पुराना स्वरूप है . नाजायज दोहन के उद्देष्य से राज्य के ईमानदार व्यवसायियों को परेशान करना सरकार तत्काल बंद कराये एवं ऐसे पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई करें जिसके कारण राज्य के उपभोक्ता एवं व्यवसायी दोनों परेशान एवं गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं .