नरेंद्र, सम्राट और शिवप्रसन्न को मिली एक और मोहलत
नरेंद्र, सम्राट और शिवप्रसन्न को मिली एक और मोहलतसंवाददाता, पटनाजदयू के तीन बागी विधान पार्षदों को बिहार विधान परिषद ने एक और मोहलत दी है. सोमवार को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, सम्राट चौधरी और शिवप्रसन्न यादव की सदस्यता समाप्त करने के मामले में सुनवाई आगे बढा दी गयी है. नरेंद्र सिंह के मामले की सुनवाई […]
नरेंद्र, सम्राट और शिवप्रसन्न को मिली एक और मोहलतसंवाददाता, पटनाजदयू के तीन बागी विधान पार्षदों को बिहार विधान परिषद ने एक और मोहलत दी है. सोमवार को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, सम्राट चौधरी और शिवप्रसन्न यादव की सदस्यता समाप्त करने के मामले में सुनवाई आगे बढा दी गयी है. नरेंद्र सिंह के मामले की सुनवाई 25 दिसंबर को होगी. जबकि, सम्राट चौधरी के मामले पर 23 दिसंबर को और शिवप्रसन्न सिंह यादव के मामले की सुनवाई पांच जनवरी, 2016 को होगी. तीनों विधान पार्षदों के खिलाफ सत्ताधारी दल जदयू ने विधान परिषद के सभापति से उनकी सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया है. तीनों पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है.