केस नहीं उठाने पर ससुर-बहू को मारा चाकू

केस नहीं उठाने पर ससुर-बहू को मारा चाकू गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भरती मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की घटना संवाददाता, गोपालगंज केस नहीं उठाने पर प्रभावशाली पड़ोसियों ने ससुर और बहू पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:28 PM

केस नहीं उठाने पर ससुर-बहू को मारा चाकू गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भरती मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की घटना संवाददाता, गोपालगंज केस नहीं उठाने पर प्रभावशाली पड़ोसियों ने ससुर और बहू पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में घायल महिला के बयान पर पांच लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फुलवरिया गांव में मुन्नी खातून के साथ गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है. रविवार की शाम आरोपितों ने महिला के घर पर पहुंच कर केस उठाने के लिए धमकी दी. महिला ने केस उठाने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर आरोपितों ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बहू को घायल देख बचाने के लिए पहुंचे ससुर मुसलिम साईं को भी चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. उधर, पुलिस ने घायल महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार घटना के बाद से दहशत में है. पुलिस अधिकारियों से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version