शक्षिक ने महिला को पीट कर हाथ तोड़ा

शिक्षक ने महिला को पीट कर हाथ तोड़ा सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर दर्ज की शिकायत थावे थाना क्षेत्र के अमैठी कला गांव की घटना फोटो न. 8संवाददाता, गोपालगंज थावे थाने के अमैठी कला गांव में मामूली विवाद में शिक्षक ने महिला की पिटाई कर हाथ तोड़ दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:28 PM

शिक्षक ने महिला को पीट कर हाथ तोड़ा सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर दर्ज की शिकायत थावे थाना क्षेत्र के अमैठी कला गांव की घटना फोटो न. 8संवाददाता, गोपालगंज थावे थाने के अमैठी कला गांव में मामूली विवाद में शिक्षक ने महिला की पिटाई कर हाथ तोड़ दिया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गायत्री देवी घर में अकेले थी. सोमवार को महिला का मूक बधिर पुत्र दूसरे के आंगन में चला गया, जिसको लेकर गाली-गलौज वीरेंद्र मांझी का परिवार करने लगा. पीड़िता ने इसका विरोध किया, जिस पर आंगन से बाहर घसीट कर महिला की बेरहमी से पिटाई की गयी. शिक्षक वीरेंद्र मांझी और अन्य लोगों ने मिल कर तब तक महिला की पिटाई की, जब तक वह बेहोश न हो गयी. आसपास के लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. महिला ने बताया कि उसके पति की मौत होने के बाद से ही पड़ोसी परेशान करते हैं. कभी बच्चों के विवाद को लेकर, तो कभी संपत्ति विवाद में. उधर, घायल महिला के बयान पर पुलिस ने बयान दर्ज कर प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. महिला के साथ मारपीट करनेवाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version