छत तोड़ कर दुकान में चोरी
छत तोड़ कर दुकान में चोरी मीरगंज. ठंड बढ़ते ही मीरगंज में सप्ताह भर के अंदर दो घरों में चोरी हो गयी. रविवार की रात नगर के शिवशक्ति चौक पर स्थित मसाले की दुकान की छत तोड़ कर पीसे हुए मसाले तथा साबूत मसाले की चोरी कर ली गयी. पीड़ित दुकानदार रामनरेश प्रसाद ने बताया […]
छत तोड़ कर दुकान में चोरी मीरगंज. ठंड बढ़ते ही मीरगंज में सप्ताह भर के अंदर दो घरों में चोरी हो गयी. रविवार की रात नगर के शिवशक्ति चौक पर स्थित मसाले की दुकान की छत तोड़ कर पीसे हुए मसाले तथा साबूत मसाले की चोरी कर ली गयी. पीड़ित दुकानदार रामनरेश प्रसाद ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह आया तो दुकान की छत तोड़ कर सामान निकाल लिया गया था. दुकान में रखी कुछ नकदी भी चोरी कर ली गयी थी. इसके पूर्व पांच दिन पहले ही रजिस्ट्री कचहरी रोड में प्रतीक श्रीवास्तव के घर से सरेशाम लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये गये थे, पर शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस उदासीन बनी रही. मामले की सूचना मीरगंज थाने को दे दी गयी है, पर समाचार लिखने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है.