जिला परिषद ने दिया विवाह भवन का तोहफा

जिला परिषद ने दिया विवाह भवन का तोहफा मीरगंज. लंबे अरसे से एक अदद विवाह भवन के लिए तरस रहे मीरगंज नगर को जिला पर्षद ने एक खुबसूरत तोहफा दिया है. नगर के रजिस्ट्री कचहरी रोड में जिला पर्षद मद से तीस लाख रुपये की लागत से विवाह भवन का निर्माण किया गया है. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 8:00 PM

जिला परिषद ने दिया विवाह भवन का तोहफा मीरगंज. लंबे अरसे से एक अदद विवाह भवन के लिए तरस रहे मीरगंज नगर को जिला पर्षद ने एक खुबसूरत तोहफा दिया है. नगर के रजिस्ट्री कचहरी रोड में जिला पर्षद मद से तीस लाख रुपये की लागत से विवाह भवन का निर्माण किया गया है. स्थानीय जिला पार्षद शराफत हुसैन ने बताया कि विभिन्न जिला पार्षदों के सहयोग से इस सार्वजनिक भवन का निर्माण किया गया है. फिलहाल इसका उपयोग विवाह भवन के रूप में किया जा रहा है. एक निश्चित राशि देकर कोई भी इसका उपयोग शादी समारोह या अन्य कार्यों के लिए कर सकता है. यहां बता दें कि पहले इस स्थल पर जिला पर्षद का आइबी हुआ करता था, जो विगत वर्षों में खंडित होकर खंडहर में बदल गया था. शहर के बीच लगभग चार कट्ठे में बनेे इस विवाह भवन में लोगों ने विवाहोत्सव का शुभारंम्भ भी कर दिया है. जिला परिषद के इस भवन के बनने पर नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार, उपाध्यक्ष आनंद यादव, वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी, धनंजय यादव, वीणा देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version