पंचदेवरी को थाना बनाने की मांग

पंचदेवरी को थाना बनाने की मांग पंचदेवरी. अपनी असुरक्षा को देख कर पंचदेवरी की जनता कई बार इसे एक अलग थाना बनाने की मांग कर चुकी है. इस समस्या को कई बार चुनावी मुद्दा भी बनाया गया, लेकिन जनता की यह मांग जिला स्तर तक पहुंच कर फाइलों में सिमट जाती है. क्षेत्र में जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 8:32 PM

पंचदेवरी को थाना बनाने की मांग पंचदेवरी. अपनी असुरक्षा को देख कर पंचदेवरी की जनता कई बार इसे एक अलग थाना बनाने की मांग कर चुकी है. इस समस्या को कई बार चुनावी मुद्दा भी बनाया गया, लेकिन जनता की यह मांग जिला स्तर तक पहुंच कर फाइलों में सिमट जाती है. क्षेत्र में जब जब कोई बड़ी घटना होती है, तो इस मांग को लेकर जनता आंदोलन शुरू करती है. इसके बाद प्रशासन के वरीय अधिकारियों एवं नेताओं द्वारा मामले को सरकार तक पहुंचाने का वादा किया जाता है, लेकिन स्थिति यथावत रह जाती है.क्या कहते हैं थानेदार सीमित संसाधनों में ही पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. यदि पुलिस बल को अन्य संसाधन बढ़ाये जाते हैं, तो यह जनता के हित में होगी.लक्ष्मी नारायण महतो