बिहार में जनता बनाती है सरकार : संजय सिंह

बिहार में जनता बनाती है सरकार : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार की सरकार ग़रीबों की सरकार है. ये उद्योगपतियों की सरकार नही है. बिहार में आडानी-अंबानी सरकार नही बनाते हैं, यहां की गरीब जनता सरकार बनाती है. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 8:48 PM

बिहार में जनता बनाती है सरकार : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार की सरकार ग़रीबों की सरकार है. ये उद्योगपतियों की सरकार नही है. बिहार में आडानी-अंबानी सरकार नही बनाते हैं, यहां की गरीब जनता सरकार बनाती है. श्री सिंह ने कहा, बिहार में गरीबों का राज है और गरीब का बेटा ही बिहार में गरीबों के तकलिफ को समझ सकता है. नीतीश कुमार गरीब के बेटा हैं और उनसे बेहतर गरीबों की समस्या कोई नही समझ सकता है. विपक्ष के नेता प्रेम कुमार इस बात की चिंता ना करें कि बिहार में ग़रीबों के साथ क्या होगा. बिहार में नीतीश कुमार को ग़रीबों ने ही मुख्यमंत्री बनाया है और नीतीश कुमार में बिहार की जनता अपनी तस्वीर देखती है. नीतीश कुमार ग़रीबों के मसीहा हैं. बिहार में मुख्यमंत्री के तौर पर जितनी योजनाएं ग़रीबों के लिए नीतीश कुमार ने चलायी है, किसी अन्य राज्य में ऐसी योजनाएं नही चलती है. खास तौर पर देश के भाजपा शासित राज्यों में तो ग़रीबों की हालत और खस्ती है. उन्होेंने कहा कि विपक्ष के नेता प्रेम कुमार को उदाहरण के तौर पर गुजरात को देखना चाहिये. गुजरात में बच्चे तो बच्चे युवाओं में भी कुपोषण है और वहां कि सरकार उनका मज़ाक उडाती है. श्री सिंह ने कहा कि ठंड के समय सरकार काफी चौकन्नी रहती है. हर गरीब की सुरक्षा करना सरकार का काम है. जब बिहार की जनता सोती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़कों पर उन ग़रीबों की हालत को देखते हैं.

Next Article

Exit mobile version