सतीश पांडेय की रिहाई के बाद तुलसिया में उमड़ी भीड़

हथुआ : चनावे जेल से सतीश पांडेय के रिहा होने के बाद समर्थकों में गजब का उत्साह था. वाहनों के काफिला के साथ सतीश पांडेय तुलसिया स्थित अपने गांव पहुंचे. वहीं, सतीश पांडेय के रिहा होने की खबर सुन कर हथुआ के चौक-चौराहों पर श्री पांडेय को फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया. गाजे-बाजे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 2:12 AM

हथुआ : चनावे जेल से सतीश पांडेय के रिहा होने के बाद समर्थकों में गजब का उत्साह था. वाहनों के काफिला के साथ सतीश पांडेय तुलसिया स्थित अपने गांव पहुंचे. वहीं, सतीश पांडेय के रिहा होने की खबर सुन कर हथुआ के चौक-चौराहों पर श्री पांडेय को फूल-माला पहना कर स्वागत किया गया.

गाजे-बाजे व हजारों समर्थकों के साथ श्री पांडेय अपने गांव तुलसिया स्थित पोखरे पर पहुुंचे, जहां एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सतीश पांडेय के छोटे भाई व कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय साथ में थे. कार्यक्रम में समर्थक श्री पांडेय से मुलाकात किया.

वहीं, सतीश पांडेय के साथ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जेल से रिहा होने के बाद जब सतीश पांडेय अपने गांव तुलसिया पहुंचे, तो सीवान, गोपालगंज तथा यूपी के विभिन्न दलों के नेता सम्मान समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों का भी तांता लगा रहा. दोपहर दो बजे सतीश पांडेय तुलसिया पहुंचे. इसके बाद मिलनेवालों का तांता देर शाम तक लगा रहा.

अबीर-गुलाल लगा कर समर्थकों ने जाहिर की खुशी : एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर सतीश पांडेय के रिहा होने पर लोगाें ने खुशी जाहिर की. यहां तक कि फूल-माला पहना कर समर्थकों ने खूब नारे लगाये और खुशी जाहिर की. कार्यक्रम में आये सभी समर्थकों के लिए प्रीतीभोज का भी आयोजन किया गया था. पूर्व जिला अध्यक्ष व उनकी पत्नी उर्मिला पांडेय के निधन पर अप्रैल माह में पेरोल पर सतीश पांडेय तुलसिया गांव आये हुए थे, जहां समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सतीश पांडेय के आने की खबर से पूरा हथुआ उत्साहित था.
लोगों के दुख-दर्द में सहयोग करनेवाले सतीश पांडेय के रिहा होने की खबर से लोगाें में काफी उत्साह था. तुलसिया में सम्मान समारोह में सभी व्यवस्था कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय के नेतृत्व में मनीष मिश्रा, छोटू, राधे दीक्षित, राहुल सिंह राजपूत, मेराज खान, सुजीत मिश्रा, धीरज पांडेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version