महिला हेल्प लाइन ने पति-पत्नी को किया एक

महिला हेल्प लाइन ने पति-पत्नी को किया एक फोटो नं-11गोपालगंज. वर्षों से मायके में रह रही विवाहिता को महिला हेल्पलाइन के सहयोग से पति का साथ मिल गया. महिला हेल्पलाइन के परियोजना निदेशक नाजिया मुमताज और परामर्शी एके ठाकुर ने काफी प्रयास के बाद दोनों पति-पत्नी को एक करने में सफलता पा ली. नगर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:21 PM

महिला हेल्प लाइन ने पति-पत्नी को किया एक फोटो नं-11गोपालगंज. वर्षों से मायके में रह रही विवाहिता को महिला हेल्पलाइन के सहयोग से पति का साथ मिल गया. महिला हेल्पलाइन के परियोजना निदेशक नाजिया मुमताज और परामर्शी एके ठाकुर ने काफी प्रयास के बाद दोनों पति-पत्नी को एक करने में सफलता पा ली. नगर थाने की पूजा की शादी 23 मई, 2013 को श्रीपुर ओपी थाने के सवनही पट्टी गांव के मनोज भगत के साथ हुई थी. लेकिन, एक वर्ष बाद ही दहेज में बाइक व सोने की चैन की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल दी गयी. पीड़िता नवंबर, 2014 में महिला हेल्पलाइन से गुहार लगायी. इस मामले में महिला हेल्पलाइन ने कई बार नोटिस देकर पीड़िता के पति एवं उसके घरवालों को बुलाया तथा अलग-अलग पूरे परिवार को समझा-बुझा कर दोनों को एक कर दिया. मंगलवार को महिला हेल्पलाइन में पति-पत्नी दोनों से समझौतापत्र पर हस्ताक्षर करा कर विदा किया गया.

Next Article

Exit mobile version