कोलकाता को चेन्नइयिन पर जीत की जरूरत

कोलकाता को चेन्नइयिन पर जीत की जरूरतकोलकाता. पहले मैच में 0-3 से हार के बाद एटलेटिको डि कोलकाता को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रिटर्न सेमीफाइनल में चेन्नईयिन एफसी पर बुधवार को धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी. चेन्नईयिन ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए पुणे में शनिवार को पहले चरण के घरेलू मैच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:21 PM

कोलकाता को चेन्नइयिन पर जीत की जरूरतकोलकाता. पहले मैच में 0-3 से हार के बाद एटलेटिको डि कोलकाता को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रिटर्न सेमीफाइनल में चेन्नईयिन एफसी पर बुधवार को धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी. चेन्नईयिन ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए पुणे में शनिवार को पहले चरण के घरेलू मैच में एटीके को 3-0 से हराया, जो टूर्नामेंट में उसकी लगातार पांचवीं जीत थी. ब्रूनो पेलिस्सारी के फ्रीकिक पर किये गोल के बाद जेजे लालपेखलुआ और गोल्डन बूट के दावेदारों में अग्रणी स्टीवन मेंडोजा ने चेन्नईयिन के लिए गोल दागे थे. अब एटीके को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए चार गोल के अंतर से जीत की जरूरत है. तीन गोल से जीतने पर मामला पेनल्टी शूटआउट तक चला जायेगा और ऐसे में एटीके को घरेलू मैदान पर खेलने का मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा. एटीके के कप्तान बोर्जा फर्नांडिज हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं, जिनका खेलना संदिग्ध है. उनके अलावा प्रमुख डिफेंडर ओफेंत्से नाटो भी चोटिल है. ऐसे में देखना होगा कि क्या कोच अंतोनियो हबास अपने मारकी खिलाड़ी हेल्डर पोस्टिगा को उतारते हैं जो चोट से उबरकर लौट चुके हैं. पोस्टिगा चेन्नईयिन के खिलाफ सत्र के पहले मैच में दो गोल करने के बाद से एक भी मैच नहीं खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version