आडवाणी ने क्यू खेलों में नयी बुलंदियों को छुआ

आडवाणी ने क्यू खेलों में नयी बुलंदियों को छुआनयी दिल्ली. एक बार फिर भारतीय क्यू खेलों में पंकज आडवाणी का नाम पूरे साल सुर्खियों में रहा, जिसने लंबे समय से चला आ रहा अपना दबदबा बदस्तूर कायम रखते हुए एक और विश्व खिताब जीता और अब उनके नाम 15 विश्व खिताब हो गये हैं. आडवाणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:21 PM

आडवाणी ने क्यू खेलों में नयी बुलंदियों को छुआनयी दिल्ली. एक बार फिर भारतीय क्यू खेलों में पंकज आडवाणी का नाम पूरे साल सुर्खियों में रहा, जिसने लंबे समय से चला आ रहा अपना दबदबा बदस्तूर कायम रखते हुए एक और विश्व खिताब जीता और अब उनके नाम 15 विश्व खिताब हो गये हैं. आडवाणी ने अगस्त में गत चैंपियन चीन के यान बिंगताओ को 6-2 से हरा कर वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप जीती, जो उनका 13वां विश्व खिताब था. क्यू खेलों के इस पोस्टर ब्वाय ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हरा कर विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद नवंबर में मिस्र में 15वां विश्व खिताब अपने नाम किया जब फाइनल में चीन के झुआ शिनतोंग को मात दी. वह एक ही कैलेंडर वर्ष में शार्ट (6 रेड) और लॉन्ग स्नूकर प्रारूप में विश्व खिताब जीतनेवाले पहले खिलाड़ी बने. यह आडवाणी का 2003 के बाद पहला 15 रेड स्नूकर खिताब था. इससे पहले उन्होंने जनवरी में राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप जीती. ध्रुव सितवाला से उन्हें राष्ट्रीय बिलियर्ड्स फाइनल में कड़ी चुनौती मिली, जबकि स्नूकर फाइनल में उन्होंने वरुण मदान को हराया. आडवाणी ने अपने कैरियर में चौथी बार बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों राष्ट्रीय खिताब जीते. वह सात सीनियर राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब जीत चुके हैं. इंदौर की अमी कमानी ने महिला स्नूकर फाइनल में विद्या पिल्लै को हरा कर खिताब जीता.

Next Article

Exit mobile version