39 भूमिहीनों को नहीं मिला परचा

39 भूमिहीनों को नहीं मिला परचा डीसीएलआर ने भुदान मंत्री को लगायी फटकारसंवाददाता/हथुआप्रखंड के पचफेड़ा पंचायत में 39 भूदान भूमिहीन गरीब, महादलित को भूदान मंत्री द्वारा मूल प्रमाणपत्र नहीं दिया गया. डीसीएलआर नुरुल एन ने जांचोंपरांत 39 लाभुकों को लगान रसीद उपलब्ध करवा दिया गया है. लगभग एक वर्ष पूर्व सभी दलित भूमिहीन लाभुकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:39 PM

39 भूमिहीनों को नहीं मिला परचा डीसीएलआर ने भुदान मंत्री को लगायी फटकारसंवाददाता/हथुआप्रखंड के पचफेड़ा पंचायत में 39 भूदान भूमिहीन गरीब, महादलित को भूदान मंत्री द्वारा मूल प्रमाणपत्र नहीं दिया गया. डीसीएलआर नुरुल एन ने जांचोंपरांत 39 लाभुकों को लगान रसीद उपलब्ध करवा दिया गया है. लगभग एक वर्ष पूर्व सभी दलित भूमिहीन लाभुकों को भूदान से जमीन दी गयी थी. साथ ही भूदान मंत्री द्वारा प्रपत्र पांच अभी तक नहीं दिया गया. लाभुकों द्वारा प्रपत्र को लेकर डीसीएलआर से शिकायत की गयी. डीसीएलआर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भूदान मंत्री को फटकार लगायी तथा एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों को परचा उपलब्ध करने का निर्देश दिया. डीसीएलआर ने बताया कि जल्द ही लाभुकों को प्रपत्र पांच के मूल प्रति उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version