पंचायत चुनाव की बनने लगी रणनीति

पंचायत चुनाव की बनने लगी रणनीति बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों में पंचायत स्तरीय चुनाव होना है. कौन होगा मुखिया प्रत्याशी, कौन सरपंच, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच इसकी रणनीति चाय व पान की दुकानों पर बनने लगी है. आगामी पंचायती चुनाव को लेकर गांवों में गण्यमान्य लोगों बीच गतिविधियां तेज हो गयी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:26 PM

पंचायत चुनाव की बनने लगी रणनीति बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों में पंचायत स्तरीय चुनाव होना है. कौन होगा मुखिया प्रत्याशी, कौन सरपंच, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच इसकी रणनीति चाय व पान की दुकानों पर बनने लगी है. आगामी पंचायती चुनाव को लेकर गांवों में गण्यमान्य लोगों बीच गतिविधियां तेज हो गयी हैं. कहीं सुबह में, तो कहीं शाम को लोगों से भेंट-मुलाकात का दौर जारी है. अबकी बार किस पंचायत की सीट कैसे निर्धारित होगी उस पर सभी की गिद्ध दृष्टि लगी है.