हेेडमास्टर साहब रोज कर रहे प्रताड़ित

हेेडमास्टर साहब रोज कर रहे प्रताड़ित डीइओ ने लगाया शिक्षा जनता दरबार मामले का निष्पादन का दिया निर्देश फोटो नं-3गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के उच्च विद्यालय, सोनहुला के सहायक शिक्षक संजय कुमार ने प्रधानाध्यापक द्वारा अध्यापक को प्रताड़ित करने के आरोप को लेकर डीइओ के द्वारा आयोजित शिक्षा जनता दरबार में आवेदन दिया. डीइओ अशोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:26 PM

हेेडमास्टर साहब रोज कर रहे प्रताड़ित डीइओ ने लगाया शिक्षा जनता दरबार मामले का निष्पादन का दिया निर्देश फोटो नं-3गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के उच्च विद्यालय, सोनहुला के सहायक शिक्षक संजय कुमार ने प्रधानाध्यापक द्वारा अध्यापक को प्रताड़ित करने के आरोप को लेकर डीइओ के द्वारा आयोजित शिक्षा जनता दरबार में आवेदन दिया. डीइओ अशोक कुमार ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है. राजकीय मध्य विद्यालय, भोरे के सेवानिवृत्त शिक्षक गोरखनाथ पांडेय ने अपनी शेष बची ग्रेच्युटी व अवकाश भुगतान को लेकर आवेदन दिया. बरौली प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय की रसोइया मेहरुन निशा ने अपने मानदेय भुगतान के संबंध में आवेदन दिया. डीइओ ने डीपीओ सर्वशिक्षा कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरइपट्टी के शिक्षक नवनीत कुमार मिश्र का आरोप था कि उच्च विद्यालय बरइपट्टी में विभागीय निर्देश के बावजूद प्रभार नहीं दिया जा रहा है. इसके तहत उन्होंने डीइओ को आवेदन दिया. कन्या मध्य विद्यालय, कुचायकोट की सहायक शिक्षिका नेहा कुमारी ने निर्धारित वेतन से कम भुगतान होने को लेकर आवेदन दिया. डीइओ ने डीपीओ स्थापना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शिक्षा जनता दरबार में डीइओ ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया की हर हालत में विभागीय आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. मौके पर डीपीओ योजना एवं लेखा राजकिशोर सिंह के अलावा बीइओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version