दंड देते अमरनाथ की यात्रा पर निकले भक्त
दंड देते अमरनाथ की यात्रा पर निकले भक्त गोपालगंज. नेपाल के बर्फानी बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए अनूठा संकल्प लिये दंडवत करके जा रहे भक्त रामप्रीत यादव का आंबेडकर चौक व काली मंदिर पर स्वागत किया गया. भक्त ने कहा है कि 17 नवंबर को उन्होंने नेपाल के महादेव कुंड से जल भरने के […]
दंड देते अमरनाथ की यात्रा पर निकले भक्त गोपालगंज. नेपाल के बर्फानी बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए अनूठा संकल्प लिये दंडवत करके जा रहे भक्त रामप्रीत यादव का आंबेडकर चौक व काली मंदिर पर स्वागत किया गया. भक्त ने कहा है कि 17 नवंबर को उन्होंने नेपाल के महादेव कुंड से जल भरने के पश्चात दंड देते अमरनाथ की यात्रा शुरू की है. यह अगले साल अगस्त में पूरी होगी. नेपाल के धनुषा जिले के रमदईया भवारी गांव निवासी रामप्रीत यादव के साथ चल रहे इकलौते पुत्र संजय कुमार यादव ने कहा कि विश्व कल्याण व सुख शांति के लिए उनके पिता दंड देते अमरनाथ की यह नौवीं बार संकल्प यात्रा पर जा रहे हैं. इससे पूर्व 2008 में श्री यादव द्वारा श्रीरेश्वर महादेव के कुंड से जल लेकर देवघर व वासुकी नाथ दंड देते जल चढ़ा चुके हैं. भक्त रामप्रीत यादव व उनके पुत्र संजय कुमार यादव ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा कैलाश मानसरोवर तक दंड देते यात्रा करने की है. वह प्रतिदिन दंड देते 12 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हैं.