घर में घुस कर चोरों ने उड़ायी हजारों की संपत्ति
घर में घुस कर चोरों ने उड़ायी हजारों की संपत्ति मांझा. थाना क्षेत्र के भवानीगंज में चोरों ने मंगलवार की रात्रि घर में घुस कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी असलम खान ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अलमारी तोड़ कर उसमें रखा सामान, गहने तथा एक अटैची व एक बक्सा […]
घर में घुस कर चोरों ने उड़ायी हजारों की संपत्ति मांझा. थाना क्षेत्र के भवानीगंज में चोरों ने मंगलवार की रात्रि घर में घुस कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी असलम खान ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अलमारी तोड़ कर उसमें रखा सामान, गहने तथा एक अटैची व एक बक्सा चोर ले गये. सुबह में जब घरवालों ने अलमारी का ताला टूटा हुआ देखा, तो उनके होश उड़ गये. खोजबीन करने पर एक बक्सा चंवर में मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.