यहां तो गांधी जी की हो रही दुर्दशा
यहां तो गांधी जी की हो रही दुर्दशा -ऐतिहासिक गौरव का अतीत सपना नहीं हुआ पूरास्वतंत्रता सेनानी ने गांधी जी का किया था सम्मान फोटो-21- पुरानी तसवीर हैबैकुंठपुर. यहां तो गांधी जी की दुुर्दशा हो रही है. समाज के प्रबुद्ध लोगों के सामने गांधी जी की उपेक्षा शर्मसार कर रही है. समाज के लोग भी […]
यहां तो गांधी जी की हो रही दुर्दशा -ऐतिहासिक गौरव का अतीत सपना नहीं हुआ पूरास्वतंत्रता सेनानी ने गांधी जी का किया था सम्मान फोटो-21- पुरानी तसवीर हैबैकुंठपुर. यहां तो गांधी जी की दुुर्दशा हो रही है. समाज के प्रबुद्ध लोगों के सामने गांधी जी की उपेक्षा शर्मसार कर रही है. समाज के लोग भी अपनी जिम्मेवारी भूलते जा रहे हैं. तभी तो दिघवा दुबौली में स्थापित गांधी स्मारक अब तक उपेक्षित है. स्टेशन रोड में सेंट्रल बैंक के पास आजादी के बाद के गौरवशाली अतीत को बयां करनेवाले इस स्मारक के बनने का सपना पूरा नहीं हो सका. इसकी स्थापना पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी पंडित शिव वचन त्रिवेदी के नेतृत्व में तिरंगा झंडा फहरा कर की गयी थी. तब से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व पर यहां से झंडोत्तोलन का शुभारंभ होता है. पूर्व विधायक ने जीवन पर्यंत यहां गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया. समय बदला, सोच बदले, विकास के कई अच्छे कार्य भी हुए, मगर जिस रूप में आजादी के दीवानों ने ऐतिहासिक गौरव का अतीत सपना संजाेया वह पूरा नहीं हो सका. उन दिनों आर्थिक तंगी व अभाव में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित नहीं हो सकी थी. लोग अब भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी के प्रति उम्मीद लगाये बैठे हैं.