बस-बाइक में टक्कर, एक घायल
बस-बाइक में टक्कर, एक घायल गोपालगंज . मीरगंज थाने के नरइनिया व जिगना ढोले के बीच स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के नजदीक दो बाइक सवार मिश्रा बंधु बस से टकरा गये. घायल बाइक सवार स्थानीय थाने के सवरेजी गांव के हैं. उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान […]
बस-बाइक में टक्कर, एक घायल गोपालगंज . मीरगंज थाने के नरइनिया व जिगना ढोले के बीच स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के नजदीक दो बाइक सवार मिश्रा बंधु बस से टकरा गये. घायल बाइक सवार स्थानीय थाने के सवरेजी गांव के हैं. उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान से आ रही बस सामने से आ रहे बाइक सवार से टकरा गयी. एक बाइक सवार ज्यादा जख्मी है.