नीतीश कुमार सीबीआई की तारीफ की जगह आरोपी को दे रहे हैं राजनीतिक संरक्षण : मोदी

नीतीश कुमार सीबीआई की तारीफ की जगह आरोपी को दे रहे हैं राजनीतिक संरक्षण : मोदी पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का ट्वीटसंवाददाता पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से ट्वीट कर कहा है कि तीन हजार फोन काल रिकार्डिंग और 50 अफसरों से मिले सबूत के बावजूद क्या किसी भ्रष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:13 PM

नीतीश कुमार सीबीआई की तारीफ की जगह आरोपी को दे रहे हैं राजनीतिक संरक्षण : मोदी पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का ट्वीटसंवाददाता पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से ट्वीट कर कहा है कि तीन हजार फोन काल रिकार्डिंग और 50 अफसरों से मिले सबूत के बावजूद क्या किसी भ्रष्ट अफसर के खिलाफ केवल इसलिए छापे नहीं मारे जाने चाहिए कि उसे एक मुख्यमंत्री ने अपना प्रधान सचिव बना लिया है. इस मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिए. दुर्भाग्यवश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई की तारीफ करने के बजाय आरोपी को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं. श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल की सजा काट रहे ओम प्रकाश चौटाला, चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद और सारदा चिंट फंट घोटाले के आरोपियों से घिरीं ममता बनर्जी से दोस्ती निभाने वाले नीतीश कुमार अब अरविंद केजरीवाल का साथ दे रहे हैं. वे बतायें कि क्या सरकारिया आयोग ने केंद्र.राज्य संबंध को बेहतर बनाने के लिए किसी मुख्यमंत्री के दागी अफसर को कानून से ऊपर रखने की भी सिफारिश की है . अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के मंच का इस्तेमाल कर ईमानदारी का चोला पहना. बच्चों की कसम खाकर उस चोले का रंग गाढ़ा किया। जब झांसे में आकर दिल्ली की जनता ने उन्हें अपार बहुमत दे दिया ,तब उन्होंने चोला फाड़ना.उतारना शुरू किया. पहले उनके मंत्री आरोपों में फंसे फिर अफसर . उन्होंने दंतहीन और विवादास्पद लोकपाल बिल को पास कराया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के 13 साल पुराने मामले में आरोपी आईएएस अधिकारी को प्रधान सचिव बनाया. 20 नवंबर को पटना आकर उन्होंने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में लालू प्रसाद से गले मिलकर ईमानदारी का तार- तार हुआ चोला भी उतार फेंका और प्रधानमंत्री के प्रति अपशब्द बोलने का गुरुमंत्र ले लिया.

Next Article

Exit mobile version