19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत खर्च होगी दलित कल्याण की राशि : संतोष कुमार निराला

शत-प्रतिशत खर्च होगी दलित कल्याण की राशि : संतोष कुमार निराला तय समय सीमा के अंदर मिलेगी अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति संवाददाता, पटना बिहार में दलितों के विकास और कल्याण मद की राशि हर-हाल में शत-प्रतिशत खर्च होगी. अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने इसका लक्ष्य तय कर दिया है. उक्त बातें बुधवार को […]

शत-प्रतिशत खर्च होगी दलित कल्याण की राशि : संतोष कुमार निराला तय समय सीमा के अंदर मिलेगी अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति संवाददाता, पटना बिहार में दलितों के विकास और कल्याण मद की राशि हर-हाल में शत-प्रतिशत खर्च होगी. अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने इसका लक्ष्य तय कर दिया है. उक्त बातें बुधवार को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार नराला ने कही. वे पटना में अनुसूचित जाति-जनजाति विशेष अंगीभूत उपायोजन पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति का जो दुख है, उससे मैं भी दुखी हूं. बिहार के अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों के आर्थिक-सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए पर्याप्त राशि खर्च करने की योजना तैयार की जा रही है. इसे सभी विभागों को भेजा जायेगा. उन्होंने अपने विभागीय पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण की विशेष अंगीभूत योजनाओं को जमीन पर उतारने का निर्देश तो दिया ही है, इसे सभी जिलाधिकारियों को भी भेजा जायेगा. उन्होंने कहा की तय समय सीमा के अंदर अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का राशि मुहैय्या करायी जायेगी. कार्यशाला में अनुसूचित जाति-जनजाति अयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि दलित अधिकार मंच दलितों के विकास की योजनाओं पर विधायकों के साथ जल्द ही विचार-विमर्श कर मसौदा तैयार करेगा, जिसे बाद में सरकार को भेजा जायेगा. कार्यशाला को दलित आधिकार मंच के महासचिव दीपचंद्र दास, साधु शरण, नरेश मांझी, सुमित्रा बहन, अजीत कुमार, योगेंद्र राम, वकील राम, विद्यासागर, सुधीर पासवान, संतोष कुमार, सुनीता कुमारी और मधुर कुमार आदि ने भी संबोधित किया. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें