तूफानी राम हुए फूले नेशनल अवार्ड से सम्मानित

तूफानी राम हुए फूले नेशनल अवार्ड से सम्मानित संवाददाता, पटना राज्य महादलित आयोग के सदस्य तूफानी राम को महात्मा फूले नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान दिल्ली में दलित साहित्य एकैडमी ने प्रदान किया है. एकैडमी ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों व दलित साहित्य लेखन के लिए उन्हें यह सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:13 PM

तूफानी राम हुए फूले नेशनल अवार्ड से सम्मानित संवाददाता, पटना राज्य महादलित आयोग के सदस्य तूफानी राम को महात्मा फूले नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान दिल्ली में दलित साहित्य एकैडमी ने प्रदान किया है. एकैडमी ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों व दलित साहित्य लेखन के लिए उन्हें यह सम्मान दिया है. यह सम्मान दिल्ली में आयोजित अपने 31 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एसपी सोमाक्षर ने उन्हें प्रदान किया. अवार्ड मिलने पर जदयू सांसद अली अनवर, आदिल असगर, रंजीत कुमार पिंटू और योगेंद्र मल्लिक ने उन्हें बधाई दी है. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Next Article

Exit mobile version