सबको शुद्ध पेयजल व हर घर में होगा शौचालय:सीएम

सबको शुद्ध पेयजल व हर घर में होगा शौचालय:सीएम15 जनवरी तक पीएचइडी से मांगा प्रस्तावखुले में शौच से मुक्त बिहार का होगा सपना साकारमिशन मोड में प्रस्ताव तैयार कर पूरा हो कामसंवाददाता,पटनाराज्य सरकार के सात निश्चयों में सबको पेयजल व हर घर में शौचालय का निर्माण प्राथमिकता सूची में है. सरकार राज्य में सबके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:29 PM

सबको शुद्ध पेयजल व हर घर में होगा शौचालय:सीएम15 जनवरी तक पीएचइडी से मांगा प्रस्तावखुले में शौच से मुक्त बिहार का होगा सपना साकारमिशन मोड में प्रस्ताव तैयार कर पूरा हो कामसंवाददाता,पटनाराज्य सरकार के सात निश्चयों में सबको पेयजल व हर घर में शौचालय का निर्माण प्राथमिकता सूची में है. सरकार राज्य में सबके लिए शुद्ध पेयजल और हर घर में शौचालय निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संकल्पित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को लोक स्वास्थ्य व अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियोें को 15 जनवरी तक इस संबंध में प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘खुले में शौच से मुक्त’ बिहार निर्माण के सपने को साकार करना है. विभाग की ओर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चला कर शौचालयविहिन घरों में शौचालय का निर्माण कराना है. शुद्ध पेयजल आपूर्ति व शौचालय निर्माण योजना के लिए विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए नये सिरे से विचार करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव अंशुली आर्या को निर्देश दिया कि विभाग की परियोजनाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए सभी पहलुओं पर विचार करते हुए क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुरूप विभिन्न मॉडलों का प्रस्ताव तैयार कराया जाये. क्रियान्वयन की रणनीति की भी समीक्षा की जाये, ताकि लक्ष्यों के अनुरूप मिशन मोड में कार्य सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता आयी है, लेकिन उन्हें अभी और अधिक जागरूक बनाने की जरूरत है, जिससे कि वे जलापूर्ति व शौचालय निर्माण योजनाओं से स्वत: जुड़ सकें. नये मॉडल के प्रस्ताव में जनसहभागिता पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है, ताकि लक्ष्य अधिक सरलता व सहजता से प्राप्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि पानी की बरबादी को रोकने के लिए भी लोगों को जागरूक करना जरूरी है. यदि संरचनात्मक व ढांचागत परिवर्तन की जरूरत हो, तो उस पर भी विचार कर प्रस्ताव तैयार किया जाये. समीक्षा बैठक में पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव वित्त रवि मित्तल, पीएचइडी की सचिव अंशुली आर्या, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार व अतीश चंद्रा सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version