डप्टिी कलक्टर करेंगे जांच, डीएम ने गठित की टीम
डिप्टी कलक्टर करेंगे जांच, डीएम ने गठित की टीम बरौली. प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में रसोइया को लेकर उपजे विवाद के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम राहुल कुमार ने टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है. बरौली के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता के नेतृत्व में जांच टीम गुरुवार […]
डिप्टी कलक्टर करेंगे जांच, डीएम ने गठित की टीम बरौली. प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में रसोइया को लेकर उपजे विवाद के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम राहुल कुमार ने टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है. बरौली के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता के नेतृत्व में जांच टीम गुरुवार को स्कूल में जायेगी. जांच टीम रसोइया और ग्रामीणों से अलग- अलग बयान लेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों से भी बात कर अपना रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा रसोइया को पुन: बहाल करने की शिकायत फोन पर किया गया. रसोइया की बात को भी गंभीरता से लिया जायेगा. प्रशासन के स्तर पर पूरे मामले की जांच कर तत्काल न्याय होगा. राजकीय मिडिल स्कूल में रसोइया ने सोमवार को दुबारा योगदान डीएम के आदेश पर ही किया था. दो साल से स्कूल में कार्यरत रसोइया सुनीता कुंवर पर ग्रामीणों ने विधवा होने और आचरण खराब होने का हवाला देकर शिक्षा समिति से स्कूल से हटावा दिया था. जिसके बाद पीडि़त रसोइया डीएम के जनता दरबार में पहुंची थी. एमडीएम प्रभारी ने पूरे मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट सौंपा था. जिसके बाद आदेश मिलने पर एचएम ने 13 दिसंबर को रयोइया को दुबारा योगदान कराया था. सोमवार और मंगलवार को स्कूल में एमडीएम भी बना. छात्र – छात्राएं मिड -डे मिल को खाया भी था. बुधवार को मिडिल स्कूल खुलने के बाद ग्रामीणों के विरोध और उनके आक्रोश को देख रसोइया को किसी तरह से भाग कर जान बचानी पड़ी. स्कूल में घंटों तक ग्रामीण जमे रहें. रसोइया को बार – बार हटाने की मांग कर रहें थे. उधर, रसोइया स्कूल परिसर से जाने के बाद दुबारा नहीं पहुंची.