बर्फीली हवा से कांपा शहर का जनजीवन
गोपालगंज : मौसम का रुख पल-पल बदल रहा है. अधिकतम तापमान के लिहाज से बुधवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. कुहरे के पहरे में सुबह तो बर्फीली हवाओं के बीच शाम गुजरी. पहली बार 20 डिग्री से नीचे पारा आ गया. बुधवार की सुबह से ही आसमान में कुहरा छाया रहा. सूरज दोपहर […]
गोपालगंज : मौसम का रुख पल-पल बदल रहा है. अधिकतम तापमान के लिहाज से बुधवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. कुहरे के पहरे में सुबह तो बर्फीली हवाओं के बीच शाम गुजरी. पहली बार 20 डिग्री से नीचे पारा आ गया. बुधवार की सुबह से ही आसमान में कुहरा छाया रहा. सूरज दोपहर में चंद घंटे के लिए निकला.
शाम 4 बजते ही सूरज का ताप निष्प्रभावी हो गया. सूरज की मौजूदगी के नाते 24 घंटे में अधिकतम तापमान घट कर 19.1 पर आ गया, जो औसत से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान 7.4 डिसे रहा. यह औसत से तीन डिग्री कम था. दोनों तापमान औसत से कम होने के कारण पूरे दिन ठंड का एहसास लोगों को होता रहा. स्कूली बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं.
स्कूलों में उपस्थिति भी काफी कम हो गयी है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो पूरा उत्तर बिहार बर्फीली हवाओं के प्रभाव में है. हवाओं के टकराने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग ने 21 दिसबंर तक के लिए जो अनुमान जारी किया है उसमें आम तौर पर मौसम के साफ रहने और अधिकतम 20-21 डिसे तथा न्यूनतम 7-8 के बीच रहने की बात कही गयी है.