आपके पैसों से कर रहे खरीदारी!
गोपालगंज : मोबाइल पर कॉल करने के बाद खुफिया नंबर मालूम कर ठग आपके पैसों से लाखों की खरीदारी कर रहे हैं. एटीएम का क्लोन बना कर बैंक खाते में सेंध लगाने के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं. बार-बार सावधान करने के बावजूद लोग इनके झांसे में आकर एटीएम कार्ड का पिन नंबर […]
गोपालगंज : मोबाइल पर कॉल करने के बाद खुफिया नंबर मालूम कर ठग आपके पैसों से लाखों की खरीदारी कर रहे हैं. एटीएम का क्लोन बना कर बैंक खाते में सेंध लगाने के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं. बार-बार सावधान करने के बावजूद लोग इनके झांसे में आकर एटीएम कार्ड का पिन नंबर देकर ठगी के शिकार हो रहे हैं. जिले में पिछले छह माह में 100 से ज्यादा ऑनलाइन ठगी के मामले आ चुके हैं.
क्या है साइबर क्राइम : इंटरनेट के जरिये किये जानेवाले अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता है. फेसबुक पर अश्लील तसवीर, मैसेज, वीडियो अपलोड करना इसी श्रेणी में आता है. इसके अलावा बैंक खाते की जानकारी लेकर पैसा निकालना, क्रेडिट कार्ड हैक कर खरीदारी करना, कंप्यूटर हैक करना साइबर क्राइम है.
ऑनलाइन ठगी और सोशल साइट्स पर चैटिंग करनेवाले की पहचान संभव नहीं है. तकनीक से यह तो पता लगाया जा सकता है कि किस कंप्यूटर या किस नंबर के मोबाइल से ऑनलाइन ठगी की गयी है, लेकिन कौन उपयोग कर रहा था, यह खुलासा करने की तकनीक ही नहीं है.
फर्जी नाम से किसी का जारी न हो सिम कार्ड : साइबर एक्सपर्ट राकेश का कहना है कि मोबाइल के सिम कार्ड जारी करने के लिए और सख्त सिस्टम विकसित की जरूरत है. सिम जारी करते समय ऐसी स्क्रीनिंग होनी चाहिए कि किसी भी सूरत में कोई फर्जी आइडी देकर सिम कार्ड जारी न करवा सके. सिम जारी होने का फर्जीवाड़ा रुकने से कई तरह के साइबर क्राइम पर अंकुश लग जायेगा.