सोलर वाटर पंप में अनुदान घटाये जाने से नाराजगी
सोलर वाटर पंप में अनुदान घटाये जाने से नाराजगी उचकागांव. सरकार द्वारा सोलर वाटर पंप में अनुदान की दर 90 प्रतिशत से घटा कर 75 प्रतिशत कर देने पर किसानों में नाराजगी है. किसान विरेंद्र सिंह, वैधनाथ राय, ओसिहर मियां, मुन्ना सिंह, अंशु सिंह, शिवजी चौधरी आदि का कहना है कि सरकार एक तरफ लाभ […]
सोलर वाटर पंप में अनुदान घटाये जाने से नाराजगी उचकागांव. सरकार द्वारा सोलर वाटर पंप में अनुदान की दर 90 प्रतिशत से घटा कर 75 प्रतिशत कर देने पर किसानों में नाराजगी है. किसान विरेंद्र सिंह, वैधनाथ राय, ओसिहर मियां, मुन्ना सिंह, अंशु सिंह, शिवजी चौधरी आदि का कहना है कि सरकार एक तरफ लाभ पहुचाने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ अनुदान में कटौती कर रही है. सरकार सोलर पंप सेट पर पहले किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान देती थी, तो किसानों को सहूलियत थी, लेकिन अब अनुदान की राशि कम हो जाने पर किसानों को खर्च 30-35 हजार रुपये से बढ़ कर लाख रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में किसानों को सोलर पंप लगाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.