हुजूर! नहीं मिली फसल क्षति अनुदान की राशि

हुजूर! नहीं मिली फसल क्षति अनुदान की राशि जनता दरबार में 172 मामलों की हुई सुनवाई अधिकारियों को दिया गया कार्रवाई का निर्देश फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! अबतक फसल क्षति अनुदान की राशि नहीं मिली है. कुचायकोट प्रखंड के बनिया छापर गांव के विनोद पांडेय ने अब तक फसल क्षति अनुदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:33 PM

हुजूर! नहीं मिली फसल क्षति अनुदान की राशि जनता दरबार में 172 मामलों की हुई सुनवाई अधिकारियों को दिया गया कार्रवाई का निर्देश फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार संवाददाता, गोपालगंजहुजूर! अबतक फसल क्षति अनुदान की राशि नहीं मिली है. कुचायकोट प्रखंड के बनिया छापर गांव के विनोद पांडेय ने अब तक फसल क्षति अनुदान की राशि नहीं मिलने की शिकायत डीएम राहुल कुमार से की. उन्हाेंने किसान की फरियाद को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ वेद नारायण सिंह को दी. वहीं, मांझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बैकुंठपुर की शिक्षिका चंदू कुमारी ने मुखिया पर अकारण मानदेय राशि रोके जाने की शिकायत की. इस मामले की जांच बीडीओ को सौंपी गयी है, जबकि भोरे प्रखंड के रामपुर टोला पंडितपुर की जॉब कार्डधारी सुमित्रा देवी ने मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं होने की शिकायत की. इस मामले की जांच उपविकास आयुक्त जीउत सिंह को सौंपी गयी. मांझा प्रखंड के कर्णपुरा गांव की शबाना खातून ने विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. मामले की जांच मांझा के बीडीओ को दी गयी. भोरे अंचल के अमवा खास गांव के अजय कुमार शुक्ल ने फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने एवं सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने की शिकायत की. इस मामले की जांच अवर निबंधन पदाधिकारी को सौंपी गयी. इस प्रकार जनता दरबार में इंदिरा आवास, एमडीएम, पेंशन, मनरेगा, जैसे मामलों की शिकायत फरियादियों ने की. जनता दरबार में सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version