ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कलनयी दिल्ली. बीसीसीआई की चयन समिति 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन यहां शनिवार को करेगी. बीसीसीआइ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बीसीसीआइ की सीनियर चयन समिति की बैठक शनिवार 19 दिसंबर को दिल्ली के आइटीसी […]
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कलनयी दिल्ली. बीसीसीआई की चयन समिति 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन यहां शनिवार को करेगी. बीसीसीआइ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बीसीसीआइ की सीनियर चयन समिति की बैठक शनिवार 19 दिसंबर को दिल्ली के आइटीसी मौर्या होटल में शाम पांच बजे होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी जायेगी.’ भारतीय टीम तीन सप्ताह के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. इस दौरे पर भारत एमसीजी, एससीजी, वाका, एडीलेड ओवल और गाबा पर मैच खेलेगा.कार्यक्रम : वनडे सीरीज :12 जनवरी : पहला वनडे, पर्थ15 जनवरी : दूसरा वनडे, ब्रिसबेन17 जनवरी : तीसरा वनडे, मेलबर्न20 जनवरी : चौथा वनडे , कैनबरा23 जनवरी : पांचवां वनडे, सिडनीटी20 मैच : 26 जनवरी : पहला टी20, एडीलेड29 जनवरी : दूसरा टी20, मेलबर्न31 जनवरी : तीसरा टी20, सिडनी.