पटना की तर्ज पर गया में खुलेगा तारामंडल सह साइंस म्यूजियम

पटना की तर्ज पर गया में खुलेगा तारामंडल सह साइंस म्यूजियमदरभंगा में तारामंडल खोलने की मिल चुकी है मंजूरीसंवाददाता, पटनापटना की तर्ज पर गया में तारामंडल सह साइंस म्यूजियम का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होने वाली विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:48 PM

पटना की तर्ज पर गया में खुलेगा तारामंडल सह साइंस म्यूजियमदरभंगा में तारामंडल खोलने की मिल चुकी है मंजूरीसंवाददाता, पटनापटना की तर्ज पर गया में तारामंडल सह साइंस म्यूजियम का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होने वाली विभागीय समीक्षात्मक बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जायेगा. मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद गया में तारामंडल सह साइंस म्यूजियम स्थापना की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा. इसे खोलने में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की आधी-आधी राशि खर्च होगी. राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस पर काम शुरू हो जायेगा. तारामंडल सह साइंस म्यूजियम में विज्ञान के चमत्कार, विज्ञान से संबंधित छोटी-छोटी जानकारियां, साथ ही विज्ञान हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करती है, उसकी जानकारी भी दी जायेगी. तारामंडल में तारा, चांद, सूर्य, नवग्रह के बारे में बताया जाता है अौर बच्चों को साइंस से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी जाती है. पटना की तर्ज पर ही दरभंगा में तारामंडल सह साइंस म्यूजियम को राज्य कैबिनेट की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. उसी तरह पटना में ही साइंस सिटी के लिए भी मंजूरी और राशि का आवंटन हो चुका है. इस पर काम शुरू होने की देरी है. इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थिति होगी बेहतरराज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थिति राज्य सरकार बेहतर करेगी. अगले कुछ सालों में नये इंजीनियरिंग कॉलेजों को खोलने के बजाये विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों को दुरुस्त करने में अपना इनपुट लगा सकता है. मुख्यमंत्री के साथ होने वाली समीक्षात्मक बैठक में विभाग यह प्रस्ताव देने जा रहा है. मुख्यमंत्री की सहमति हुई तो इस पर अमल किया जायेगा और राज्य में चल रहे सात इंजीनियरिंग कॉलेजों को पहले संसाधनों से परिपूर्ण किया जायेगा. सरकार जहां मुजफ्फरपुर व भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को मॉडल इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में स्थापित करने जा रही है. वहीं, मोतिहारी, दरभंगा, गया, छपरा व चंडी (नालंदा) के इंजीनियरिंग कॉलेजों का भी अगले चरण में कायाकल्प होगा.

Next Article

Exit mobile version