स्वप्निल की गेंदबाजी के बूते जीता बड़ौदा

स्वप्निल की गेंदबाजी के बूते जीता बड़ौदानयी दिल्ली. स्वप्निल सिंह के पांच विकेटों की मदद से बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में गुरुवार को त्रिपुरा को छह विकेटों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 22.2 ओवरों में 58 रनों पर आउट हो गयी. बड़ौदा ने 6.1 ओवरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:20 PM

स्वप्निल की गेंदबाजी के बूते जीता बड़ौदानयी दिल्ली. स्वप्निल सिंह के पांच विकेटों की मदद से बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में गुरुवार को त्रिपुरा को छह विकेटों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 22.2 ओवरों में 58 रनों पर आउट हो गयी. बड़ौदा ने 6.1 ओवरों में चार विकेट खोकर 61 रन बनाये. बडौदा के लिए गेंदबाजी में स्वप्निल ने 10 ओवरों में 25 रन देकर पांच विकेट लिये, जबकि युसूफ पठान को तीन और इरफान पठान को दो विकेट मिले. बल्लेबाजी में कप्तान अंबाती रायडू 31 रन बनाकर नाबाद रहे.