आइलीग नौ जनवरी से साल्ट लेक स्टेडियम में
आइलीग नौ जनवरी से साल्ट लेक स्टेडियम मेंनयी दिल्ली. आइलीग, 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत नौ जनवरी से साल्टलेक स्टेडियम में होगी, जिसके पहले मैच में मोहन बागान और नयी टीम ऐजल एफसी की टीमें आमने सामने होंगी. आइलीग की एक अन्य नयी टीम पुणे स्थित डीएसके शिवाजींस अपने घरेलू मैच बालेवाड़ी स्टेडियम में खेलेगी. […]
आइलीग नौ जनवरी से साल्ट लेक स्टेडियम मेंनयी दिल्ली. आइलीग, 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत नौ जनवरी से साल्टलेक स्टेडियम में होगी, जिसके पहले मैच में मोहन बागान और नयी टीम ऐजल एफसी की टीमें आमने सामने होंगी. आइलीग की एक अन्य नयी टीम पुणे स्थित डीएसके शिवाजींस अपने घरेलू मैच बालेवाड़ी स्टेडियम में खेलेगी. वह अपने अभियान की शुरुआत स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा के खिलाफ करेगी. मोहन बागान और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी इस्ट बंगाल के बीच पहला मैच साल्टलेक स्टेडियम में 23 जनवरी को खेला जायेगा. इन दोनों टीमों के बीच अगला मैच दो अप्रैल को होगा.